बंधबहाल में आभूषण दुकान से लूट का प्रयास, लुटेरों ने की तीन राउंड फायरिग

झारसुगुड़ा जिले के बनहरपाली थाने की बंधबहाल पुलिस चौकी अंतर्गत एमसीएल कालोनी के सुपर मार्केट स्थित एक आभूषण दुकान को लूटने आए तीन अपराधियों ने तीन राउंड फायरिग कर इलाके में दहशत फैला दी। शुक्रवार की शाम करीब 830 बजे मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे अस्त्र-शस्त्र के साथ ओडिशा अलंकार नामक आभूषण दुकान को लूटने के उद्देश्य से सुपर मार्केट आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:00 AM (IST)
बंधबहाल में आभूषण दुकान से लूट का प्रयास, लुटेरों ने की तीन राउंड फायरिग
बंधबहाल में आभूषण दुकान से लूट का प्रयास, लुटेरों ने की तीन राउंड फायरिग

संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले के बनहरपाली थाने की बंधबहाल पुलिस चौकी अंतर्गत एमसीएल कालोनी के सुपर मार्केट स्थित एक आभूषण दुकान को लूटने आए तीन अपराधियों ने तीन राउंड फायरिग कर इलाके में दहशत फैला दी। शुक्रवार की शाम करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे अस्त्र-शस्त्र के साथ ओडिशा अलंकार नामक आभूषण दुकान को लूटने के उद्देश्य से सुपर मार्केट आए थे। उन्होंने तीन राउंड गोली चलाकर दहशत फैलाई। हालांकि तब तक दुकान मालिक दुकान बंद कर निकल रहे थे। इस क्रम में लुटेरे दुकान मालिक के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। दुकान मालिक के अनुसार, बैग में कुछ कागजात व दुकान की चाबियां थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी मार्केट स्थित ओडिशा ज्वेलर्स के मालिक 40 वर्षीय धीरज प्रसाद सुपर मार्केट स्थित अपनी एक अन्य दुकान ओडिशा अलंकार में 37 वर्षीय भाई दीपक प्रसाद के पास गए थे। इस दुकान को बंद कर दोनों भाई बेलपहाड़ जाने के लिए निकल रहे थे। इस दौरान तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और बैग छीनने का प्रयास करने लगे। धक्का-मुक्की के बाद लुटेरों ने तीन राउंड गोलियां चलाई। इससे दोनों भाई भयभीत हो गए और उनसे बैग छीन कर लुटेरे फरार हो गए। तीनों लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था। वे आपस में ओड़िया भाषा में बातचीत कर रहे थे। धीरज ने बताया कि पहले लुटेरों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया था। बाद में जाते समय मोबाइल फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आधे घंटे के अंदर ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास व बनहरपाली थाना प्रभारी रश्मिता बेहेरा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तहकीकात शुरू कर दी। हालांकि दुकान मालिक धीरज ने बताया कि बैग में सिर्फ कागजात व दुकान की चाबियां थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस चौकी होने के बावजूद इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है। एसडीपीओ दिलीप दास ने कहा कि शीघ्र ही लुटेरों को दबोच लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी