झारसुगुड़ा जिला एथलेटिक मीट 2019 शुरू

जिला खेल संघ की दो दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक मीट 2019 का शुभारंभ शुक्रवार को मंडलिया स्थित वीर सुरेन्द्र साय स्टेडियम में हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:46 PM (IST)
झारसुगुड़ा जिला एथलेटिक मीट 2019 शुरू
झारसुगुड़ा जिला एथलेटिक मीट 2019 शुरू

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिला खेल संघ की दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक मीट-2019 का शुभारंभ शुक्रवार को वीर सुरेंद्र साय स्टेडियम, मंडलिया में हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास ने ध्वजारोहण तथा खेल की मशाल जलाकर किया। इस मौके पर मंत्री दास ने कहा कि जिस ढंग से जिला खेल संघ कार्य कर रहा है उससे लगता है कि आगामी 10 वर्षो में झारसुगुड़ा जिला स्पोर्टस हब में तब्दील हो जाएगा। कहा कि नगर में वे एक स्पोर्टस हास्टल बनाने के प्रयास में हैं जिसमें फुटबॉल समेत अन्य खेलों के खिलाड़ी भी रह सकेंगे। सम्मानित अतिथि एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार बेहरा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत तथा महासचिव तापस राय चौधरी ने खेल के विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस एथलेटिक मीट में विद्यालय, महाविद्यालय एवं क्लबों के कुल 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अंत मे संघ के उपाध्यक्ष जीवन महांती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके आयोजन में खेल संघ के कोषाध्यक्ष गणेश नायक, प्रतिभा महापात्र, कंपाउंडर बेहरा, विष्णु नायक, कैलाश नायक प्रमुख सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी