रेलवे का केबल खरीदने का आरोपित कनिका से गिरफ्तार, केबल जब्त

रेसुब ने हिमगिरि पुलिस की सहायता से कनिका के तेलनपाडा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा तथा वहां से चुराया गया रेलवे का 11 बंडल केबल बरामद किया । पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक 42 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:00 AM (IST)
रेलवे का केबल खरीदने का आरोपित कनिका से गिरफ्तार, केबल जब्त
रेलवे का केबल खरीदने का आरोपित कनिका से गिरफ्तार, केबल जब्त

संसू, ब्रजराजनगर : ब्रजराजनगर इलाके में हो रही केबल चोरी की घटनाओं से परेशान रेलवे सुरक्षा बल चोरी का तार खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11 बंडल रेलवे का केबल बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेसुब के थाना प्रभारी पुरुषोत्तम तिवारी को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बेलपहाड़, हिमगिरि, डागोरा इत्यादि इलाके से चोरी होने वाला केबल सुंदरगढ़ जिले के कनिका के एक कबाड़ी को बेचा जाता है । इस सूचना के आधार पर रेसुब ने हिमगिरि पुलिस की सहायता से कनिका के तेलनपाडा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा तथा वहां से चुराया गया रेलवे का 11 बंडल केबल बरामद किया । पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक 42 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया तथा आज मंगलवार को उसका कोर्टचालान झारसुगुड़ा कर दिया गया । इलाके से केबल चुराने वालों की तलाश सरगर्मी से जारी रहने की बात थाने के प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम तिवारी ने कही है ।

केबल चोरी के आरोपित ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

संसू, ब्रजराजनगर : रविवार रात को करीब साढ़े 10 बजे नगर के बुगदापाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक विकास पांडे ने मुम्बई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे स्टेशन के नजदीक ही उसने घटना को अंजाम दिया।

ज्ञात हो कि मृतक विकास पांडे तथा उसके 19 वर्षीय साथी ओपीएम कॉलोनी के बी लाइन निवासी दीपक यादव को पांच जून की रात को रेलवे सिग्नल का केबल चुराने के प्रयास करते रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया था तथा झाड़ियों में रखी उनकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया था। कोविड महामारी के चलते छह जून को ही दोनों को थाने से ही जमानत दे दी गई थी। ज्ञात हो कि मृतक ब्रजराजनगर में अपने मामा के पास रहता था एवं उनकी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था लेकिन जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने भांजे को डांट लगाई। शायद इसी डांट ने उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिवार को सुपुर्द करने के उपरांत आगे की जांच जारी रखी है ।

chat bot
आपका साथी