जुर्माना से नाराज ट्रैक्टर मालिकों ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय को घेरा

संसू झारसुगुड़ा मुरुम ले जा रहे एक ट्रैक्टर पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने से नाराज बेलपह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST)
जुर्माना से नाराज ट्रैक्टर मालिकों ने 
राजस्व निरीक्षक कार्यालय को घेरा
जुर्माना से नाराज ट्रैक्टर मालिकों ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय को घेरा

संसू, झारसुगुड़ा : मुरुम ले जा रहे एक ट्रैक्टर पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने से नाराज बेलपहाड़ इलाके के टै्रक्टर मालिकों ने बुधवार को राजस्व निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण छह माह से काम बंद था। जब सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी से छूट दी तो कर्ज देने वाली संस्थानें कर्ज लौटने के लिए दबाव डालने लगे। इस परिस्थिति में उन्होंने हल्का-फुल्का काम शुरू किया है। बालू, मुरुम, पत्थर आदि ले जाने के लिए प्रति खेप 400 रुपये मिलता है। इसमें से आधी राशि श्रमिकों को दी जाती है, तेल का खर्च अलग है। ऐसी स्थिति में अगर उन पर इतना अधिक जुर्माना लगाया गया तो वे कैसे वाहन चलाएंगे।

ज्ञात हो कि जहाजपडा इलाके की रैयती जमीन से मुरुम लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को बेलपहाड़ राजस्व निरीक्षक रोजालीन तिर्की अपने कार्यालय ले आई। बाद में लखनपुर के अतिरिक्त तहसीलदार प्रसन्न पटेल ने उस पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया। इससे नाराज इलाके के 40 से अधिक ट्रैक्टर मालिक राजस्व कार्यालय पहुंचे और इलाके में टै्रक्टर नहीं चलाने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त तहसीलदार प्रसन्न पटेल का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार जुर्माना लगाया है। घेराव करने वालों में समीर विश्वकर्मा, बीरेंद्र महाराज, नील सिंह, बुलु सिंह, दिरगेस्वर विस्वाल, बुलु पटनायक, बन बांछर तथा युधिष्ठिर बगर्ति इत्यादि ट्रक मालिक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी