बीआर उच्च विद्यालय में वायु सेना की शाखा का उद्घाटन

बेलपहाड़ के बीआर उच्च विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय समर शिक्षार्थियों के लिए वायुसेना की शाखा का उद्घाटन विग कमांडर तथा द्वितीय (ओडिशा) वायुसेना के कमांडिग अफसर देवाशीष मंगराज द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन त्रिपाठी की उपस्थिति मे थल सेना के एएन तथा द्वितीय अधिकारी बीरेंद्र भोई वायुसेना की प्रभारी अधिकारी अग्निप्रभा दास समेत 25 छात्र-छात्राओं का नाम इस अवसर पर पंजीकृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:00 AM (IST)
बीआर उच्च विद्यालय में वायु सेना की शाखा का उद्घाटन
बीआर उच्च विद्यालय में वायु सेना की शाखा का उद्घाटन

संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ के बीआर उच्च विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय समर शिक्षार्थियों के लिए वायुसेना की शाखा का उद्घाटन विग कमांडर तथा द्वितीय (ओडिशा) वायुसेना के कमांडिग अफसर देवाशीष मंगराज द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन त्रिपाठी की उपस्थिति मे थल सेना के एएन तथा द्वितीय अधिकारी बीरेंद्र भोई, वायुसेना की प्रभारी अधिकारी अग्निप्रभा दास समेत 25 छात्र-छात्राओं का नाम इस अवसर पर पंजीकृत किया गया। ज्ञात हो कि ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में यह पहला विद्यालय है जहां थल तथा वायु सेना दोनो में शामिल होने का लाभ छात्र छात्राओं को मिल सकेगा। भविष्य में छात्र-छात्राओं को विमान में घूम सकने की बात भी विग कमांडर मंगराज ने कही। पचास से अधिक लोगों ने ली बीजद की सदस्यता : नगर के गांधी चौक के नजदीक नुआडीही चौक स्थित बीजू जनता दल कार्यालय में शनिवार को आयोजित विशेष समारोह में डालिया देवनाथ तथा डा. मनोज बोहिदार के नेतृत्व में इलाके के 50 से अधिक महिला पुरुषों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा स्थानीय विधायक किशोर महंती के आदर्शो से प्रेरित होकर बीजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक ने सभी का स्वागत करते हुए दल को और अधिक मजबूती मिलने की बात कही। इस अवसर पर दल के जिला महासचिव विश्वनाथ नायक समेत नगर अध्यक्ष राधाकांत प्रधान, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष नलिनी प्रधान, पूर्व उपनगरपाल जयंत दीक्षित, शेषदेव साहू, पूर्व पार्षद राहुल पांडे, महेश मूली, नृप तांडी, कुमुदिनी गरुड़, सुजाता जेना, संगीता सुना, लुटू पुरोहित, अवतार सिंह, आकाश बढ़ई, सुनील भोई समेत कई दलीय कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी