वासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज में मना एड्स दिवस

बुधवार को केसाइबहाल स्थित वासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज परिसर में एड्स दिवस मनाया गया। प्रिसिपल दयासागर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित एड्स जागरूकता सभा में मुख्य वक्ता केसाइबहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. सुजीत नायक ने कहा कि एड्स महामारी समाज के ऊपर बहुत बुरा असर डालता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:30 AM (IST)
वासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज में मना एड्स दिवस
वासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज में मना एड्स दिवस

संसू, बामड़ा : बुधवार को केसाइबहाल स्थित वासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज परिसर में एड्स दिवस मनाया गया। प्रिसिपल दयासागर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित एड्स जागरूकता सभा में मुख्य वक्ता केसाइबहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. सुजीत नायक ने कहा कि एड्स महामारी समाज के ऊपर बहुत बुरा असर डालता है। इससे बचने के लिए हमें सतर्कता बरतनी होगी। एनएसएस के संयोजक अध्यापक विनोद बिहारी पृसेठ, आइडीपी संयोजक अध्यापक श्यामसुंदर साहू, यूथ रेडक्रॉस संयोजक अध्यापक हरेश कुमार साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला संयोजक सुष्मिता किसान, एलुमनि अध्यक्ष पद्मचरण गुरु, सचिव बीजू साहू समेत उपस्थित अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं ने भी एड्स पर अपना वक्तव्य रखा। कालेज परिसर से छात्र छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाल कर नगर परिक्रमा भी किया। लखनपुर के सिगारपुर में मना स्वदेशी दिवस : लखनपुर ब्लॉक सांस्कृतिक सुरक्षा मंच द्वारा मंगलवार को सिगारपुर के झाड़ेश्वर मंदिर परिसर में स्वदेशी दिवस मनाया गया। स्वदेशी जागरण मंच के पुरोधा तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक दिवंगत राजीव दीक्षित के जन्मदिन व पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रशांत प्रधान द्वारा हवन यज्ञ के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर ब्रजराजनगर के खलियाकानी निवासी तथा टेराकोटा विशेषज्ञ पुरुषोत्तम राणा ने उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मिट्टी के बर्तनों के प्रयोग की आवश्यकता बताई। इस दौरान उन्होंने खुद के द्वारा निर्मित विभिन्न मिट्टी के बर्तनों का वितरण भी किया। इस अवसर पर भंवरखोल उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक भावग्राही साहू तथा छत्तीसगढ़ में ओड़िया भाषा प्रचार समिति के संयोजक क्षमासागर भोई ने स्वस्थ समाज के निर्माण में योग तथा आयुर्वेद की उपकारिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजीव दीक्षित विचारधारा के प्रांत संयोजक डा. जनार्दन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारसुगुड़ा जिला प्रचारक लक्ष्मण देहुरी, तथा पूर्व राजस्व निरीक्षक फकीर मोहन प्रधान ने दिवंगत राजीव दीक्षित के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए स्वदेश निर्मित सामग्री के उपयोग व उससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी को मिट्टी के पात्रों में निर्मित विभिन्न व्यंजनों का भोजन कराया गया। जिले के विभिन्न स्थानों से आए कार्यकर्ता ईश्वरी माझी, मकरध्वज प्रधान, ईश्वर विस्वाल, बलराम सा, सव्यसाची साहू, महेंद्र प्रधान, पुरुषोत्तम जायसवाल तथा दिलीप साहू इत्यादि ने कार्यक्रम के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी