अतिरिक्त सचिव ने देखी कोयला खदानों में कार्य पद्धति

केन्द्र सरकार के अतिरिक्त कोयला सचिव वीके तिवारी ने रविवार को ईब कोयलांचल की विभिन्न खदानों का दौरा किया ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:17 AM (IST)
अतिरिक्त सचिव ने देखी कोयला खदानों में कार्य पद्धति
अतिरिक्त सचिव ने देखी कोयला खदानों में कार्य पद्धति

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : केंद्र सरकार के अतिरिक्त कोयला सचिव वीके तिवारी ने रविवार को ईब कोयलांचल की विभिन्न खदानों का दौरा किया। इस क्रम में अतिरिक्त सचिव तिवारी ने सबसे पहले महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के लखनपुर क्षेत्र की बेलपहाड़ खुली खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान विस्थापित संग्राम समिति के अध्यक्ष बिरंची साहू के नेतृत्व में चतुर्भुज साहू, विजय सा, मानस साहू, अक्रूर सा प्रमुख विस्थापितों ने अतिरिक्त सचिव से मुलाकात कर उन्हें 18 सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें मुख्य रूप से विस्थापितों की नौकरी, पुनर्वास, मुआवजा सहित आवश्यक सुविधाओ की ओर सचिव का ध्यान आकृष्ट किया गया है। यहां से अतिरिक्त सचिव तिवारी लखनपुर खुली खदान पहुंचे एवं कोयला खनन में होने वाली रुकावटों की जानकारी ली। इस दौरान कोल इंडिया के अध्यक्ष अनिल कुमार झा, एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला, निदेशक केके मिश्र, लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके सिंह, संचालन महाप्रबंधक एके स्वर्णकार समेत अनेक वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व शनिवार को अतिरिक्त सचिव तिवारी ने सुंदरगढ़ जिले के वसुंधरा क्षेत्र की गर्जनबहाल एवं कुलदा खुली खदान तथा सबड़ेगा साइडिग का भी निरीक्षण किया। विस्थापन समस्या का समाधान न होने के कारणों की भी जानकारी ली।

विधायक किशोर ने सौंपा ज्ञापन : झारसुगुड़ा दौरे के उपरांत सोमवार को वापस लौट रहे केंद्रीय अतिरिक्त कोयल सचिव वीके तिवारी से विधायक किशोर महांती ने वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर एमसीएल के क्रियाकलापों पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। विधायक महांती ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि एमसीएल विस्थापित लोगों के साथ अन्याय कर रही है। इसके अलावा नियमानुसार मुआवजा, पुनर्वास, नौकरी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने में विफल रही है। जबकि विस्थापितों ने अपना सबकुछ कंपनी को प्रदान कर दिया है। विधायक ने कंपनी पर नियुक्ति में भी स्थानीय युवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। एक दिसंबर 2019 को नौकरी के लिए हुए साक्षात्कार का हवाला देते हुए विधायक ने कहा है कि ओवरमैन पद के लिए हुई परीक्षा एवं साक्षात्कार को इतने गुपचुप तरीके से किया गया कि स्थानीय लोगो को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस तरह के अनैतिक तरीके अपना कर कंपनी के अधिकारियों द्वारा अनुचित तरीके से कमाई करने का आरोप भी विधायक ने लगाया है। विधायक महांती ने भ्रष्ट अधिकारियों के विरोध में आवश्यक कार्यवाही करने तथा विस्थापितों के साथ शीघ्र न्याय करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी