माओवादी के नाम पर पैसा मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार

झारसुगुड़ा जिले की बड़माल पुलिस ने फर्जी माओवादी बन कर अपने ही अधिकारियों को धमकी भरा पत्र रजि‌र्स्ट्री से भेजने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी विकास चंद्र दास ने बताया कि वेदांता के सिमंस कंपनी में फिटर टक्नीशियन के रूप में काम करने वाला जुदिष्टिर प्रधान (36) (बीजापुर के तालपारा का निवासी) ने सी कंपनी के अबुतार खान (39) (सिमंस कंपनी में साइट इंर्चाज) व आर हेड रंजीत महापात्र को वेस्टर्न ओडिशा लाल वाहिनी माओइस्ट के चीफ डीसी मुरगन कोड -0211 के नाम से पत्र लिखकर धमकी देने के साथ-साथ लाल सलाम लिखकर उनसे पैसों की मांग की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:00 AM (IST)
माओवादी के नाम पर पैसा मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार
माओवादी के नाम पर पैसा मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिले की बड़माल पुलिस ने फर्जी माओवादी बन कर अपने ही अधिकारियों को धमकी भरा पत्र रजि‌र्स्ट्री से भेजने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी विकास चंद्र दास ने बताया कि वेदांता के सिमंस कंपनी में फिटर टक्नीशियन के रूप में काम करने वाला जुदिष्टिर प्रधान (36) (बीजापुर के तालपारा का निवासी) ने सी कंपनी के अबुतार खान (39) (सिमंस कंपनी में साइट इंर्चाज) व आर हेड रंजीत महापात्र को वेस्टर्न ओडिशा लाल वाहिनी माओइस्ट के चीफ डीसी मुरगन कोड -0211 के नाम से पत्र लिखकर धमकी देने के साथ-साथ लाल सलाम लिखकर उनसे पैसों की मांग की थी। इस संबंध में अबुतार खान ने बड़माल थाना में शिकायत कर पुलिस को धमकी से संबंधित पत्र भी दिया था। पत्र में उल्लेख किया गया था कि वह कंपनी में 12 साल से काम कर रहा है। कंपनी में बाहर से आए लड़को को हर सुविधा अधिक पैसा लेकर दिया जाता है। खासकर पश्चिम ओडिशा के लडकों के साथ भेदभाव किया जाता है। इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई थी। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने फर्जी माओवादी के रूप में पत्र लिख कर अपने मोबाइल नंबर 9438969824 से फोन कर खुद को माओवादी बता कर पैसों की मांग करने के साथ-साथ पश्चिम ओडिशा के लड़के जो कंपनी में काम कर रहे हैं, उन्हें बेहतर वेतन व सुविधा देने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि संबंधित मांगें पूरी नहीं की गई तो जान से हाथ धोना पडे़गा। अन्यथा झारसुगुड़ा छोड़ दो। इस शिकायत के बाद बड़माल पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी माओवादी जुदिष्टर प्रधान को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार, डीएल, वेदांत का गेट पास व एक आधार कार्ड बरामद किया, जो हेमंत चौधरी के नाम पर है। इस अवसर पर एसडीपीओ निर्मल महापात्र व बड़माल आइआइसी अमिताभ पंडा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी