जिले में 90 प्रतिशत लोगों ने लिया कोविड टीका का पहला डोज, 58 प्रतिशत ने लिया दूसरा डोज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में 90 प्रतिशत लोग कोविड-19 टीका का पहला डोज व 58 प्रतिशत लोग सेकेंड डोज ले चुके हैं। जिले में कुल 4 लाख 68 हजार 736 लोगों को कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से कुल 6 लाख 94 हजार 924 लोग टीका ले चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:00 AM (IST)
जिले में 90 प्रतिशत लोगों ने लिया कोविड टीका का पहला डोज, 58 प्रतिशत ने लिया दूसरा डोज
जिले में 90 प्रतिशत लोगों ने लिया कोविड टीका का पहला डोज, 58 प्रतिशत ने लिया दूसरा डोज

संसू, झारसुगुड़ा : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक जिले में 90 प्रतिशत लोग कोविड-19 टीका का पहला डोज व 58 प्रतिशत लोग सेकेंड डोज ले चुके हैं। जिले में कुल 4 लाख 68 हजार 736 लोगों को कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से कुल 6 लाख 94 हजार 924 लोग टीका ले चुके हैं। इनमें से 4 लाख 21 हजार 644 व्यक्तियों को कोविड टीका का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं 2 लाख 73 हजार 283 लोग कोविड टीका का दोनों डोज ले चुके हैं। जिले में जो लोग अब तक टीका नहीं लिए हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द टीका दिए जाने को लेकर विभिन्न समाजिक संगठनों की मदद से पहल की जा रही है। ज्ञात हो कि जून माह से ही टीका को नियंत्रण मुक्त किए जाने के बाद गांव, पाड़ा व क्लबों द्वारा स्वतंत्र रूप से टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठन टीकाकरण शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं, जिसके कारण अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला। ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में कुछ लोग कोविड टीका लेने में आनाकानी कर रहे थे। परंतु विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीका के फायदे की जानकारी दी। जब लोग कोविड टीका का महत्व समझे तो टीका लगवाने के लिए आगे आने लगे। संभावना जताई जा रही है कि सभी सामाजिक संगठनों की मेहनत व लोगों को टीका के लिए तैयार करने का प्रयास आने वाले दिनों में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करेगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार जिले में 4305 स्वास्थ्य कर्मी व 4490 प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को टीका का दोनों डोज लगाया जा चुका है। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 1 लाख 60 हजार 824 व 44 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 60 हजार 612 और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 33 हजार 52 लोग टीका का दोनों डोज ले चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 39 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। फिलहाल जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी