क्विज में 18 स्कूल के 36 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

झारसुगुड़ा जिला वनखंड अधिकारी के कार्यालय में परिवेश व वन्य जंतु विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले कि 18 स्कूलों के 36 छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:00 AM (IST)
क्विज में 18 स्कूल के 36 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
क्विज में 18 स्कूल के 36 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिला वनखंड अधिकारी के कार्यालय में परिवेश व वन्य जंतु विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले कि 18 स्कूलों के 36 छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल झारसुगुड़ा को प्रथम, रामपुर कैलयारी सरकारी उच्च विद्यालय को दूसरा व हेसागर उच्च विद्यालय पोखरासालेह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, केजी बालिका विद्यालय सामासिघा को चौथा व डीएवी पब्लिक स्कुल बंदबहाल को पांचवा स्थान मिला। इस अवसर पर जिला वनखंड अधिकारी ललित कुमार पात्र, अवैतनिक वन्य जंतु संरक्षक प्रहलाद नायक, एसीएफ सुष्मिता, परिवेशविद् आशीष शुक्ला आदि उपस्थित थे। विजेता छात्र-छात्राओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पंचायत व वार्ड स्तर पर डिजिटल माध्यम से होगा प्रचार-प्रसार : झारसुगुड़ा जिला बीजू युवा छात्र जनता दल की ओर से होटल मेघदूत में जिला बीजू युवा जनता दल के अध्यक्ष प्रशांत जेना की अध्यक्षता में डिजिटल कर्मशाला का आयोजन किया गया। इसमें किस प्रकार से बीजू जनता दल के समस्त कार्यक्रम का झारसुगुड़ा जिला से लेकर पंचायत व वार्ड स्तर तक डिजिटल के माध्यम से प्रचार-प्रसार हो सकेगा और विरोधियों के कुप्रचार का किस प्रकार करारा जवाब दिया जाएगा, इस पर विशेष चर्चा की गई। बीजू जनता दल के राज्य आइटी हेड सुब्रत छटई व बीजू छात्र जनता दल के आइटी हेड सुजीत परटासिग, ने विस्तार से बीजू युवा छात्र जनता दल के सदस्य और छात्र जनता दल कीराज्य कार्यकारणी डिजिटल कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारणी के अध्यक्ष वैंकुंठ नायक, राज्य उपाध्यक्ष अविनाश पटेल, राज्य साधारण सचिव गौरव बारिक, कैलाश चैनी, सुभाष पाढी़, झारसुगुड़ा जिला बीजू छात्र जनता दल के पर्यवेक्षक शिवाजी नायक, जिला बीजू छात्र जनता दल के अध्यक्ष पलाश कर्माकर सहित सभी युवा, छात्र, ब्लाक व टाउन अध्यक्ष व झारसुगुड़ा टाउन के डिजिटल सेक्रेटरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी