थाई बॉक्सिग में जिले के 18 खिलाड़ियों ने जीते पदक

अंगुल जिले के साउथ बलन्डा में 27 व 28 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिग चैंपियनशिप में झारसुगुड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 18 पदक जीत कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 19 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिनमें से 3 ने स्वर्ण पदक 10 ने रजत पदक तथा 5 ने कांस्य पदक हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:30 AM (IST)
थाई बॉक्सिग में जिले के 18 खिलाड़ियों ने जीते पदक
थाई बॉक्सिग में जिले के 18 खिलाड़ियों ने जीते पदक

संसू, ब्रजराजनगर : अंगुल जिले के साउथ बलन्डा में 27 व 28 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिग चैंपियनशिप में झारसुगुड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 18 पदक जीत कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 19 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिनमें से 3 ने स्वर्ण पदक, 10 ने रजत पदक तथा 5 ने कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक पाने वालों में सब जूनियर ग्रुप की भाग्यज्योति नायक, याशमीन बानो एवं जूनियर ग्रुप की मनीषा साहू शामिल है। इसी तरह रजत पदक जीतने वालों में सब जूनियर वर्ग की संजना मेहेर, आद्यशा मोहन्त, आयुष महाराणा, आराध्या महाराणा, आयशा बानो, प्रतीक मेहर, साई ओम, स्वाति शुभलग्ना, शुभम पृष्टि तथा शेखर बानी शामिल हैं। इसी तरह कांस्य पदक हासिल करने वालो में भारती सिंह, आदित्य बिधानी, अभिनिशा मोहंती तथा हरिप्रिया मेहर शामिल हैं। ओडिशा थाई बॉक्सिग संघ के महासचिव शुभेंदु सामंतराय, चैंपियनशिप निर्देशक नवीन सिंह, तकनीकी निर्देशक शरत कुमार दास द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया। बतौर मैनेजर मिनती नायक तथा मनोज बिधानी एवं सस्मिता साहू जिले के 19 खिलाड़ियों के साथ साउथ बलंडा गए थे। खिलाड़ियों की इस अप्रत्याशित सफलता के लिए झारसुगुड़ा जिला खेल संघ के अध्यक्ष त्रिनाथ गुआल, जिला थाई बॉक्सिग संघ के अध्यक्ष विजय बेहरा तथा बेलपहाड़ युवा क्लब के अध्यक्ष सत्यप्रकाश महंती इत्यादि ने विजेताओं को बधाई दी। झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड पर थर्ड लाइन का एनआइ वर्क आज से : झारसुगड़ा रेलवे पैसेंजर यार्ड पर नव निर्मित तीसरी रेल लाइन (थर्ड लाइन) निर्माण को लेकर नन-इंटरलॉकिग का कार्य गुरुवार दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक होगा। इंटरलॉकिग के दौरान सिग्नल वर्क एवं प्वाइंट सेट करने से लेकर रेलवे लाइन पर अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने जहां कुछ ट्रेनों को रद्द की है तो वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। ट्रेनों के रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट होने के कारण राउरकेला एवं झारसुगुड़ा के हजारों रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दो से पांच दिसंबर तक रद होने वाली ट्रेनें : राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी, राउरकेला-पूरी-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन, राउरकेला-झारसुगड़ा-राउरकेला स्पेशल पैसेंजर शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें : 18175 / 18176 हटिया-झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन दो से पांच दिसंबर तक हटिया से राउरकेला के बीच परिचालन होगी। राउरकेला से झारसुगड़ा के बीच इस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी