केंद्रीय मंत्री संग विमान यात्रा करेंगे सेवा सदन के 18 बच्चे

सोमवार को झारसुगुड़ा वीर सुरेन्द्र साय विमानतल में उड़ान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय वेसमारिक विमान चलाचल मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:30 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री संग विमान यात्रा करेंगे सेवा सदन के 18 बच्चे
केंद्रीय मंत्री संग विमान यात्रा करेंगे सेवा सदन के 18 बच्चे

संसू, झारसुगुड़ा : सोमवार को झारसुगुड़ा वीर सुरेन्द्र साय विमानतल में उड़ान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय वेसमारिक विमान चलाचल मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केंद्रीय सोमवार को अपराह्न एक बजे कोलकाता से विमान द्वारा झारसुगुड़ा पहुंचेंगे। विमानतल परिसर में ही आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे झारसुगुड़ा जिले के बेलपहाड स्थित टक्कर बाप्पा सेवा सदन के 18 स्पेशल बच्चों के साथ विमान से यात्रा करेंगे। प्रशासन से सूचना मिलने के बाद सेवा सदन ने 18 स्पेशल बच्चों का चयन करने के बाद उनका स्वास्थ्य परिक्षण व कोविड टेस्ट कर उन्हें तैयार रखा है। एसपी के विरोध में आदिवासी संघ ने पुन: दर्ज कराई शिकायत : झारसुगुड़ा एसपी विकाश चन्द्र दास के द्वारा दी गयी आदीवासी महिलाओं के खिलाफ कथित मतब्य को ले कर सदर थाना, बडमाल थाना, कोलाबीरा थाना व लैयकरा थाना में आदीवासी संघ कि ओर से शिकायत र्दज कराई गयी है। सर ही चैतावनी भी दी गयी है कि अगर पुलिस कि ओर से कोई पदक्षेप नहीं उठाया गया तो आगामी 26 तारीख को संविधान विवश से विभिन्न चरणों में थाना घेराव, एसपी आफिस घेराव करने के साथ जिलाधिश के माध्यम से इस संम्बध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पुलिस डीजी को भी पत्र लिख कर कार्यवाही करने कि मांग कि जाएगी। थाना में शिकायत र्दज करने के समय अखिलभारतिय गौंडवाना गौंड महासभा के राज्य अध्यक्ष व सम्मलित आदीवासी समाज के मुख्य सलाहकार महेन्द्र नायक, समाज के अध्यक्ष माधव सिघ नायक, उपाध्यक्ष। अशोक कुमार मांझी, महासचिव लिगराज प्रधान, गौंडवाना गौंड समाज के जिलाध्यक्ष डमरुधर नायक, महासचिव शोभाराम नायक, सम्मिश्रण आदीवासी समाज के सचिव नवीन नायक,राजेश नेटी, त्रिलोचन दंड सेना, नेल्सन जोजो व दस्यु बाग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी