होम्योपैथिक दवा का हुआ निश्शुल्क वितरण

अंबेडकर समाज सेवा संघ ब्रजराजनगर द्वारा गुरुवार को बूढ़ीजाम स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में कोरोना बीमारी से बचाने के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:24 AM (IST)
होम्योपैथिक दवा का हुआ निश्शुल्क वितरण
होम्योपैथिक दवा का हुआ निश्शुल्क वितरण

संसू, ब्रजराजनगर : अंबेडकर समाज सेवा संघ ब्रजराजनगर द्वारा गुरुवार को बूढ़ीजाम स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में कोरोना बीमारी से बचाने के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। देश के होम्योपैथिक विशेषज्ञ तथा झारसुगुड़ा स्थित जेडीएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष डॉ देवश्लोक शर्मा, डॉ. जितेश शर्मा, डॉ वैजयंती अमात, डॉ अरुणा डुंगडुंग तथा प्रतापिनी नायक एवं रूपांजली किसान आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने कुल 1200 नगरवासियों को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। डॉ देवश्लोक शर्मा ने जागरण को बताया कि यह दवा न सिर्फ कोरोना वायरस से बचाती है, बल्कि कोविड 19 से संक्रमित मरीजों को भी ठीक करने में भी पूरी तरह सक्षम है। ज्ञात हो कि डॉ शर्मा द्वारा पिछले रविवार को झारसुगुड़ा के सदर थाना के समक्ष शिविर लगाकर करीब 2200 लोगों को इस दवा का निश्शुल्क वितरण किया गया था एवं गुरुवार को ब्रजराजनगर में इसका नि:शुल्क वितरण किया गया । शिविर के आयोजन में अम्बेडकर समाज सेवा संघ ब्रजराजनगर के अध्यक्ष श्रीनिवास प्रसाद, उपाध्यक्ष नंदकिशोर राम, महासचिव अकालू राम, कोषाध्यक्ष बब्बन राम, साजन राम, मरशुराम, मोहम्मद अली तथा संजीव प्रसाद इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी