खदान माफियों का उत्पात से लोगों में भय

ढेंकानाल जिला भुवन इलाके में खदान माफियों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 03:49 PM (IST)
खदान माफियों का उत्पात से लोगों में भय
खदान माफियों का उत्पात से लोगों में भय

संसू, कटक : ढेंकानाल जिला भुवन इलाके में खदान माफियों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इन खदान माफियों के बारे में चोरी से खदान संपदा चालान की खबर अखबार में प्रकाशित होने पर पत्रकारों पर हमला किया जा रहा है। हाल ही में एक घटना अंलाझरी गांव में घटी है। इसे लेकर स्थानीय लोग एवं पत्रकार मिलकर थाना में लिखित शिकायत की थी। आरोप के आधार पर पुलिस ने छानबीन भी की है। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया गया है। सर्वोदय अनुष्ठान के सचिव डॉ. विश्वजीत, समता मंच के अध्यक्ष चित्तरंजन महांती, संग्रामी फोरम के आवाहक प्रशांत दास प्रमुख की अगुवाई में एक प्रतिनिधि दल पुलिस डीजी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दर्शाया गया है कि पुलिस नाकामी के चलते भुवन इलाके में खदान माफियों का उत्पात बढ़ गया है। ऐसे में तत्काल इस पर कदम उठाने के लिए पुलिस डीजी से निवेदन किया गया है।

chat bot
आपका साथी