माल गोदाम के दाल व्यापारी फारुख हत्याकांड घटना में और तीन गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

मोहम्मद फारुख तयव की हत्या के केस में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार करने की मदद के चलते इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाली दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 01:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 01:12 PM (IST)
माल गोदाम के दाल व्यापारी फारुख हत्याकांड घटना में और तीन गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद
मोहम्मद फारुख तयव की हत्या घटना में और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कटक, जागरण संवाददाता। मालगोदाम के दाल व्यापारी मोहम्मद फारुख तयव की हत्या घटना में और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मालगोदाम थाना पुलिस ने। वर्ष 2014 नवंबर 11 अपराह्न को फारुख के ऊपर पहले गोली चला कर मौके पर से फरार होने वाला डी ब्रदर्स गिरोह का गुर्गा शंकर उर्फ दीपक कुमार नायक के बयान के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार होने वाले तीनों आरोपियों में कटक मंगलाबाग थाना अंतर्गत माछुआ बाजार इलाके का चंदन बेहेरा, मर्कत नगर सेक्टर 7 इलाके का ललन कुमार गुप्ता उर्फ लाला और अलीशा बाजार का रंजन बेहैरा उर्फ राजा है। फारुख को मालगोदाम में हत्या करने के बाद इस अपराध में शामिल 8 आरोपियों को कटक से कैसे ओडिशा के बाहर कैसे फरार किया जाएगा, उसके पीछे इन तीनों का ही हाथ था।

शंकर ने जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर उस दिन हत्याकांड को अंजाम दिया था, उस मोटरसाइकिल का भी मालगोदाम थाना पुलिस चंदन के पास से बरामद किया है। ये पल्‍सर मोटरसाइकिल थी। इन तीनों को कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है। कटक डीसीपी प्रतीक सिंह गण माध्यम को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस हत्याकांड के लिए तमाम आरोपी तीन गुट में बैठे हुए थे। एक गुट ने हत्या के षड्यंत्र के बारे में योजना बनायी थी और दूसरे ने उस योजना को अंजाम दिया था और तीसरे गुट ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को फरार करने में मदद की थी।

फरार करने की मदद के चलते इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाली दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार होने वाले इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कटक शहर के विभिन्न थानों में एकाधिक संगीन अपराधिक मामला दर्ज है। चंदन के नाम से 7 मामले दर्ज हैं जबकि ललन के नाम पर 11 और रंजन के नाम पर 5 मामले दर्ज होने की बात की सूचना दिए कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने दी है। उस घटना में और कौन-कौन शामिल है उसको लेकर भी अधिक छानबीन की जा रही है और जो भी कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने स्‍पष्‍ट कहा है कि जो भी पुलिस के स्‍कैनर में आएगा उसे निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी