राज्य के किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने राज्य सरकार की किसान नीति पर सवाल खड़ा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
राज्य के किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
राज्य के किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, कटक : भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने राज्य सरकार की किसान नीति पर सवाल खड़ा किया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पार्टी के नेता विष्णु सेठी, सालेपुर के पूर्व विधायक दिलीप मल्लिक सहित प्रकाश चंद्र बेहरा, नयन किशोर महांती, श्रीतम दास, नगर भाजपा अध्यक्ष लालतेंदु बडु, सिकंदर अली ने किसान और कृषि नीति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए विभिन्न चरण में पर्याप्त मात्रा में सामग्री दी जा रही है, लेकिन राज्य सरकार की कमी के कारण सामग्री किसानों तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इसके तहत ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में मौजूद 2280 को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 1000 करोड़ रुपये पहले चरण में दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत राज्य के कुल 35 लाख किसानों को तीन चरण में प्रत्येक के लिए छह हजार रुपये के हिसाब से राशि मुहैया की गई है लेकिन राज्य सरकार की ओर से अबतक चार लाख किसानों को ही रकम मिल पाई है। शेष किसान इस रकम से वंचित हैं।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की सही सूची भी नहीं दे रही है। इस कारण कोरोना काल में भी राज्य के किसान योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। केंद्र सरकार हर तरह का सहयोग राज्य सरकार को दे रही है। बावजूद राज्य सरकार केंद्र को किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी