लायन अलका की अगुवाई में कटक पर्ल की नई टीम ने टीम ने संभाला कार्य भार

लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की अध्यक्ष लायन अलका सिघी के साथ वर्ष 2021-2022 की नई कमेटी ने लायन संपत्ति मोड़ा की मौजूदगी में कार्यभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:45 PM (IST)
लायन अलका की अगुवाई में कटक पर्ल की नई टीम ने टीम ने संभाला कार्य भार
लायन अलका की अगुवाई में कटक पर्ल की नई टीम ने टीम ने संभाला कार्य भार

जागरण संवाददाता, कटक : लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की अध्यक्ष लायन अलका सिघी के साथ वर्ष 2021-2022 की नई कमेटी ने लायन संपत्ति मोड़ा की मौजूदगी में कार्यभार संभाल लिया है। कोविड गाइडलाइन के तहत आयोजित शपथ समारोह में अध्यक्ष लायन अलका सिघी, सचिव लायन सरला सिघी, कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गोयनका एवं उनकी पूरी टीम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान जोन चेयरपर्सन लायन कविता जैन, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर लायन नीलम शाह प्रमुख रूप से शामिल रहीं। वहीं, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की सदस्यों ने बोर्ड मेंबर के रूप में शपथ ली। इसमें लायन मंजू सिपानी, लायन कविता जैन, लायन सरिता बुधिया, लायन रमा बजाज, लायन पुष्पा अग्रवाल, लायन विनोद नहाटा, लायन ऊषा धनावत, लायन अर्चना अग्रवाल, लायन नीलम मोड़ा, लायन सोनिया शर्मा, लायन मधुबाला बुधिया, लायन चंदा देवी संतुका, लायन अनीशा सलात, लायन सुनीता झुनझुनवाला, लायन शालिनी लखोटिया, लायन चंदा मुंधड़ा, लायन सीमा गुप्ता, लायन संतोष अग्रवाल, लायन जयश्री मुंधड़ा, लायन अर्चना चौधरी, लायन किरण चौधरी, लायन रंजू अग्रवाल, लायन सविता सिघी, लायन पूजा खटोड़ ने बोर्ड मेंबर के रूप में शपथ ली। कटक में धीरे-धीरे घट रहा कोरोना संक्रमण : कटक जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे घट रहा है। रविवार को जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 200 के नीचे आई है। रविवार का आंकड़ा 190 पर सीमित रहा और जिले में संक्रमण दर 2.85 प्रतिशत रह गई है। नए मरीजों में शहर से 71 और ग्रामीण इलाके से 116 मरीजों की पहचान की गई है। वहीं, जले से रविवार को 257 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और जिले में स्वस्थ दर 97.41 प्रतिशत है। ग्रामीण इलाकों में पाए गए 116 कोरोना मरीजों में से सर्वाधिक 18 बारंग ब्लॉक से सामने आए हैं। रविवार को कटक जिले में 8 कोरोना मरीज की मौत हुई है। शनिवार को मौत का आंकड़ा 10 था। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के तथ्यों के आधार पर है।

chat bot
आपका साथी