4 फीट की दुर्गा मां की मूर्ति और पर्दा डालकर पूजा के प्रतिवाद में भाजपा का कटक बंद सफल

सरकार की ओर से जारी दुर्गा पूजा गाइडलाइन के प्रतिवाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कटक जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा जारी की जाने वाली पूजा गाइडलाइन का विरोध किया और दोनों मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 02:48 PM (IST)
4 फीट की दुर्गा मां की मूर्ति और पर्दा डालकर पूजा के प्रतिवाद में भाजपा का कटक बंद सफल
भाजपा के युवा नेता और कार्यकर्ता बादामबाड़ी चौक में प्रदर्शन करने के साथ-साथ सड़क पर धरना पर बैठे

कटक, जागरण संवाददाता। 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पर्दा डालकर पूजा करने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के प्रतिवाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आहुत कटक जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा। कटक नगर भाजपा की ओर से दी जाने वाली इस बंद के चलते कटक शहर में ज्यादातर दुकान बाजार सोमवार को बंद नजर आयी। रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही कम ही देखने को मिली। ऐसे में सोमवार की सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कटक शहर के विभिन्न जगहों पर पिकेटिंग करते नजर आए।

कटक बादामबाड़ी चौक में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष ललाटेंदू बडू की अगुवाई में भाजपा के युवा नेता और कार्यकर्ता बादामबाड़ी चौक में प्रदर्शन करने के साथ-साथ सड़क पर धरना पर बैठे और वहां पर यातायात करने वाली गाड़ियों को रोके रखा। आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा जारी की जाने वाली पूजा गाइडलाइन को विरोध करते हुए नारेबाजी प्रदर्शन किए और इन दोनों मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की। जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक कटक शहर में आंदोलन भारतीय जनता पार्टी की ओर से रहेगा। यह चेतावनी दी है भाजपा ने।

भाजपा के नगर अध्यक्ष ललाटेंदू बडू के मुताबिक, आज के इस बंद को कटक शहर के लोगों ने समर्थन दिया हैं। व्यापारियों ने भी समर्थन देते हुए दुकान व बाजार बंद कर दिया है। लोगों की आवाजाही कम है, पूजा कमेटी, शांति कमेटी और आम जनता की ओर से इस आंदोलन को समर्थन मिला है। ऐसे में निश्चित तौर पर यह बंद सोमवार को सफल रहा है। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक चलने वाली कटक बंद चलते केवल जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब पर असर सोमवार को देखने को मिला है। घंटों बाद भाजपा के इन आंदोलनकारियों को पुलिस गिरफ्तार कर मौके पर से ले गई। बारिश के बावजूद भीग कर सोमवार को कटक बंद के लिए शहर में करीब 100 जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ता पिकेटिंग करने की सूचना श्री बडू ने दी है। एक ओर जहां भाजपा का कटक बंद का ऐलान वहीं दूसरी और लगातार बारिश ने शहर को सोमवार को पूरी तरह से ठप कर रख दिया।

chat bot
आपका साथी