Durga Puja 2021: 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पर्दा डाल पूजा का विरोध करने वाले सामाजिक संगठन ने तोड़ा अनशन

Durga Puja 2021 मां दुर्गा की 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पंडाल में पर्दा डालकर पूजा का विरोध करने वाले सामाजिक संगठन ने अनशन तोड़ दिया है। शहर के विभिन्न पूजा पंडाल और चौक पर बैठकर यह आंदोलन किया जा रहा था।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:26 PM (IST)
Durga Puja 2021: 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पर्दा डाल पूजा का विरोध करने वाले सामाजिक संगठन ने तोड़ा अनशन
4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पर्दा डाल पूजा का मामला

कटक, जागरण संवाददाता। आगामी दशहरे में मां दुर्गा (Durga puja 2021) की 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति और पंडाल में पर्दा डालकर पूजा का विरोध करते हुए अनशन (Protest) पर बैठने वाले विभिन्न सामाजिक संगठन शुक्रवार को अनशन को तोड़ दिया है। मंगलाबाग नुआपटना पार्किंग (Manglabag Nuapatna Parking) के पास अनशन पर बैठने वाले विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों को गुरुवार अपराह्न को मिल कर एडीसीपी प्रमोद रथ और मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर उनके अनशन को तोड़ा। इसके बाद अब इस मुद्दे को लेकर चलने वाली विवाद नया मोड़ लिया है।

विभिन्न सामाजिक संगठन (Social Organization) के युवा सदस्यों को लेकर कुछ दिनों से मूर्ति ऊंचाई और पर्दा डालकर पूजा का विरोध करते हुए आंदोलन किया जा रहा था। शहर के विभिन्न पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) और चौक पर बैठकर यह आंदोलन चलाते आ रहे थे यह कार्यकर्ता। पिछले बुधवार से यह लोग अनशन पर बैठे थे। दूसरी ओर जिलाधीश कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने वाले हिंदू जागरण मंच के सदस्य राकेश धूपर की स्वस्थ अवस्था खराब होने हेतु वहां पर एक डाक्टरी टीम पहुंचकर उनके स्वस्थ का जायजा लिया है। उनके शरीर से पानी कम हो जाने हेतु ऐसा हुआ है और उन्हें ओ आर एस पिलाने के लिए सलाह दी गई है। दूसरी ओर इसी मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में बालू बाजार पूजा कमेटी (Balu Bazaar Puja Committee) की ओर से दायर होने वाली मामले की संपूर्ण सुनवाई अदालत में हुई है। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट राय को सुरक्षित रखा है।

chat bot
आपका साथी