आरपीएफ कटक ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, यात्रियों को किया गया अलर्ट

आरपीएफ के थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कटक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरपीएफ के थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 02:20 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 02:20 PM (IST)
आरपीएफ कटक ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, यात्रियों को किया गया अलर्ट
कटक रेलवे स्टेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कटक, जागरण संवाददाता। कटक रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली समस्या से निपटने तथा रेलवे द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी साझा करना था। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और आरपीएफ कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप अपनी सहभागिता दर्ज की। उनका मुख्य लक्ष्य यात्रियों को सचेतना करना था। 

 यात्रियों को  विशेष ध्यान देने को कहा गया 

इस कार्यक्रम में यात्रियों को  विशेष ध्यान देने को कहा गया कि यात्रा के दौरान कोविड -19 नियमों का पालन करें। यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रा करते समय जरुरत पड़ने पर अलार्म चेन खींचना, नशा खुरानी से बचना, ट्रेन पर पत्थर बाजी ना करें, अवैध वेंडर से खाने पीने का सामान ना खरीदें, स्टेशन परिसर पर गंदगी ना फैलाएं, इन सभी बातों पर ध्यान देने के लिए जोर दिया गया। इसके साथ ही असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर सीधा संपर्क करने को कहा गया। खास बातचीत में  आरपीएफ के थानाधिकारी  प्रवीण कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में करते रहेंगे। 

 गौरतलब है कि आरपीएफ  कटक ने विगत कई महीनों से सामाजिक कार्यों  में रुचि देखी जा रही है। कोविड काल में आरपीएफ कटक ने समाज के समक्ष मिसाल पेश की। स्टेशन पर फंसे हुए लोगों को खाना खिलाने, शुद्ध जल मुहैया कराना, रहने की व्यवस्था आदि कार्यों में काफी रुचि देखी गई। आरपीएफ कटक के थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने अपने कार्यकाल में टिकट की कालाबाजारी, अवैध वेंडर पर कार्रवाई करना, यात्रियों के यात्रा के दौरान होने वाले समस्या आदि का ध्यान रखना, चोरी या खोया हुआ समान की शिकायतों को गंभीरता से लेना, महिला यात्री के सुरक्षा के लिए विशेष टीम का गठन किया है। उनके द्वारा किए जा रहे अविस्मरणीय संस्मरण के लिए कटक के कई सामाजिक संगठनों ने सम्मानित भी किया है।

chat bot
आपका साथी