कटक में यात्री बस से बड़ी मात्रा में पंछी व खरगोश बरामद

पश्चिम बंगाल के हल्दिया से चोरी-छिपे बस के द्वारा पंछी और खरगोश की तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:52 PM (IST)
कटक में यात्री बस से बड़ी मात्रा में पंछी व खरगोश बरामद
कटक में यात्री बस से बड़ी मात्रा में पंछी व खरगोश बरामद

जागरण संवाददाता, कटक : पश्चिम बंगाल के हल्दिया से चोरी-छिपे बस के द्वारा पंछी और खरगोश की तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है। बदामबाड़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी बस को रोककर तलाशी लेने के पश्चात गाड़ी की डिक्की से 600 पंछी, 60 खरगोश सहित 20 गाइनिया पिग को बरामद किया है। इस घटना में पुलिस बस के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पश्चिम बंगाल के हल्दिया से महालक्ष्मी नामक बस में बड़ी होशियारी से गाड़ी की डिक्की में कागज के पिंजरे में पंछी, खरगोश व गाइनिग पिग को डाल कर लाया गया था। बस बदामबाड़ी में पहुंचने के बाद बस के पीछे वाले हिस्से से पंछियों की आवाज सुनाई दी तो पुलिस को संदेह हुआ और गाड़ी के चालक और खलासी को डिक्की खोलने के लिए कहा गया। डिक्की खोलने पर उसके अंदर से कबूतर से लेकर प्रिस, लभ आदि कई तरह के पंछी, खरगोश और गुइनिया पिग मिला। उसे बरामद करने के पश्चात पुलिस भुवनेश्वर में मौजूद एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के हवाले कर दिया। तस्करी के दौरान तीन पंछी और एक खरगोश की मौत हो गई थी। जो पंछी और खरगोश थे उनमें से कइयों की हालत खराब थी। ऐसे में एक अलग गाड़ी के द्वारा पंछी और खरगोश को ट्रस्ट के सदस्य तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए। ट्रस्ट के संस्थापक पूर्वी पात्र के मुताबिक पंछी और खरगोश को बहुत दर्दनाक तरीके से लाया गया है। असुरक्षित तरीके से लाए जाने के कारण उनमें से कुछ की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी