देश के दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में अव्‍वल है ओडिशा, 39 दिनों से जारी है अभियान

Oxygen Supply कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में ओडिशा देश के विभिन्न राज्यों को अब तक 25282.943 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेज चुका है। ऑक्सीजन मुहैया कराने में ओडिशा देश में अव्वल राज्य के तौर पर गिना जा रहा है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 03:19 PM (IST)
देश के दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में अव्‍वल है ओडिशा, 39 दिनों से जारी है अभियान
ऑक्सीजन मुहैया कराने में ओडिशा देश में अव्वल राज्य

कटक, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में काफी कारगर साबित हुई है ऑक्सीजन। ऐसे में देश के दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में ओडिशा देश में अव्वल राज्य के तौर पर गिना जा रहा है। अभी तक 1374 टैंकर के द्वारा 25282.943 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ओडिशा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के तहत राउरकेला, जाजपुर, ढेंकानाल, अनुगुल आदि जिले से देश के 16 राज्य और केंद्र शासित इलाकों में भेजी गयी है।

पिछले 39 दिनों से लगातार ओडिशा की ओर से यह अभियान जारी है। 123 टैंकर के द्वारा अनुगुल से 2007.422 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, 310 टैंकर के द्वारा ढेंकानाल से 5044.61 मीट्रिक टन, 277 टैंकर के द्वारा जाजपुर से 5681.155 मीट्रिक टन और 664 टैंकर के द्वारा राउरकेला से 12549.756 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देश के विभिन्न राज्यों को भेजी जा चुका है।

415 टैंकर के द्वारा आंध्र प्रदेश को 8139.722 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गयी है। ठीक इसी तरह 352 टैंकर के द्वारा 6151.889 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तेलंगाना को, 151 टैंकर के द्वारा 2681.757 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तमिलनाडु को, 182 टैंकर के द्वारा 3331.793 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हरियाणा को, 41 टैंकर के द्वारा 660.051 मीट्रिक टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र को भेजी गयी है। जबकि 39 टैंकर के द्वारा 629. 321 मीट्रिक टन आक्सीजन छत्तीसगढ को, 63 टैंकर के द्वारा 1241.232 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को,67 टैंकर के द्वारा 1182.6 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश को भेजी गयी है।

ठीक इसी तरह 22 टैंकर के द्वारा 410.24 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली को, 4 टैंकर के द्वारा 107.89 मीट्रिक टन पंजाब को,12 टैंकर के द्वारा 235.19 मीट्रिक टन कर्नाटक को,3 टैंकर के द्वारा 66.14 मीट्रिक टन बिहार को, 2 मीट्रिक टैंकर के द्वारा 25.29 मीट्रिक टन चंडीगढ़ को,18 टैंकर के द्वारा 351.308 मीट्रिक टन केरल को, 1 टैंकर के द्वारा 29.1 मैट्रिक टन बंगाल को और 2 टैंकर के द्वारा 39.42 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राजस्थान को पिछले 39 दिनों में भेजा जा चुका है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार एक स्पेशल सेल का गठन किया गया था।

राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अनुशासन) यशवंत जेठवा को इस सेल के नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त की गई थी और देश के विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन भेजने की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में विभिन्न जिलों के आला पुलिस अधिकारी एसपी से लेकर डीसीपी, डीआईजी, आईजी पुलिस यहां तक कि पुलिस कमिश्नर तक सफल तौर पर दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन भेजे जाने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर निगरानी किए थे।

ऑक्सीजन पहुंचाने में किसी भी तरह की कमी ना हो, उसके लिए राज्य पुलिस की ओर से खास ध्यान दी गई थी। मध्य प्रदेश, उत्तर देश, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, कर्नाटका, चंडीगढ़, बंगाल, केरला आदि राज्यों में जल्द से जल्द ऑक्सीजन ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए राज्य पुलिस की ओर से ठोस कदम उठाया गया था।

chat bot
आपका साथी