भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख से अधिक रुपये बरामद

कटक रेलवे स्टेशन से रुपयों से भरे चार बैग बरामद किए गए हैं। आरपीएफ द्वारा गिनती किए जाने पर चारों बैग में से 24 लाख 50 हजार से रुपये मिलने की खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:09 PM (IST)
भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख से अधिक रुपये बरामद
भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख से अधिक रुपये बरामद

जागरण संवाददाता, कटक : कटक रेलवे स्टेशन से रुपयों से भरे चार बैग बरामद किए गए हैं। आरपीएफ द्वारा गिनती किए जाने पर चारों बैग में से 24 लाख 50 हजार से रुपये मिलने की खबर है। बैग में नए 10 और 20 रुपये वाली नोट की गड्डी भरी हुई थी। इसके बारे में गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ की ओर से छापेमारी कर चारों बैग बरामद किए गए।

भुवनेश्वर से दिल्ली जाते समय बुधवार को कटक स्टेशन में इन सभी बैग को बरामद किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस में जाते समय आरपीएफ की टीम रेल की तलाशी लेने के बाद नोटों से भरे चार बैग बरामद किए जिसमें 24 लाख 50 हजार रुपये भरे हुए थे। इन बैग को लेकर जाने वाले अरुण कुमार स्वाइं नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आरपीएफ पूछताछ कर रही है।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस के द्वारा अरुण कुमार स्वाइं नामक यह व्यक्ति भुवनेश्वर से उदय बिस्वाल नामक व्यक्ति से रुपयों से भरे चार बैग लेकर दिल्ली जा रहा था। लेकिन दिल्ली में यह रुपये किसे देने जा रहा था, इस बारे में पूछताछ करने के बावजूद कुछ बता नहीं रहा है। अरुण कुमार स्वाई का कहना है कि वह रेल में सामान लाने आने का काम करता है और उसे पहुंचाने के बाद कुछ रकम मिल जाती है। लेकिन यह 10 और 20 रुपये वाली नई नोट किसे पहुंचाने जा रहा था, यह अभी तक नहीं बताया है। ऐसे में घटना की अधिक छानबीन के लिए अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी