अग्रसेन जयंती की तैयारी बैठक संपन्न

भगवान अग्रसेनजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाने के लिए कटक अग्रवंशियों की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 04:25 PM (IST)
अग्रसेन जयंती की तैयारी बैठक संपन्न
अग्रसेन जयंती की तैयारी बैठक संपन्न

जासं, कटक : भगवान अग्रसेनजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाने के लिए कटक अग्रवंशियों की तैयारी बैठक रविवार को हुई। बैठक में शहर परिक्रमा के लिए झांकी निकालने के साथ नृत्य नाटिका, सम्मान समारोह एवं विशाल भंडारे आदि के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। 10 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशेष झांकी करीब 500 पुरुष एवं महिला के साथ निकालकर नगर परिक्रमा की करने निर्णय लिया गया।

अग्रवंशी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेनजी की जयंती इस साल कटक शहर में यादगार ढंग से मनाई जाएगी। अग्रवंशी के सचिव नीरज बाजोरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महाराज अग्रसेनजी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अग्रवंशी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम गोयनका ने कहा कि इस कार्यक्रम से समाज के युवाओं को महाराज अग्रसेनजी से प्रेरणा मिलेगी तथा महाराज की राजनीति एवं सेवा नीति के बारे में और ज्यादा जानकारी ज्ञात होगी। इस अवसर पर संजय सुरेखा, संजय अग्रवाल, संतोष चौधरी, राजीव चौधरी, प्रमोद जैन, जितेन बगड़िया एवं अन्य सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी