राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने सदैव तत्पर : गृहमंत्री

नगर स्थित बारबाटी स्टेडियम में आगामी 22 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:50 PM (IST)
राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने सदैव तत्पर : गृहमंत्री
राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने सदैव तत्पर : गृहमंत्री

जागरण संवाददाता, कटक : नगर स्थित बारबाटी स्टेडियम में आगामी 22 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसे लेकर स्टेडियम में तमाम तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शनिवार को राज्य के गृहमंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने बारबाटी स्टेडियम का दौरा कर वहां चल रहीं तमाम तैयारियों का जायजा लिया। राज्य पुलिस महानिदेशक सत्यजीत महांती, पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी, डीसीपी अखिलेश्वर सिंह, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव संजय बेहरा के साथ स्टेडियम पहुंचे गृहमंत्री मिश्र ने तमाम तैयारी और दर्शक गैलरी के बारे में पुलिस कमिश्नर षाड़ंगी से पूरी जानकारी ली। इस मौके पर गृहमंत्री मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा खेल को अहमियत दी है। ओडिशा हॉकी व‌र्ल्ड कप का सफल आयोजन कर दुनिया में अपनी अनूठी पहचान बनाने सफल हुआ है। ठी उसी तरह बारबाटी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन कर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन कटक के लिए विशेष पहचान बनाई है। ऐसे में इस अंतरराष्ट्रीय मैच को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से हर तरह का सहयोग रहेगा। एकदिवसीय क्रिकेट मैच को कैसे सुंदर व सफलता के साथ आयोजन किया जाए और उसमें किसी भी तरह की कमी ना हो, इस पर राज्य सरकार फोकस कर रही है।

पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा एवं उनकी सुविधा को काफी ध्यान दिया जाएगा। 12 घंटे तक स्टेडियम में रहने वाले करीब 40 हजार दर्शकों के खानपान से लेकर शौचालय की व्यवस्था अच्छी रहे, इसपर जोर दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अक्सर शौचालय में गंदगी देखने को मिलती है। लेकिन उसके लिए ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा गैलरी में हेल्प डेस्क के साथ ही इस मैच में भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था अपनायी जाएगी और दर्शकों के हुजूम को देखते हुए एक फैन क्लब स्टेडियम के बाहर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे जो लोग मैच नहीं देख पाए वह फैन क्लब में जाकर बड़ी स्क्रीन में खेल का आनंद उठा सकेंगे। ओसीए के महासचिव संजय बेहरा ने बताया कि चक्रवात फणि में बारबाटी स्टेडियम को नुकसान हुआ था। उसको ठीक करने में कम से कम 6 महीने का समय लग सकता था लेकिन हम सब के सहयोग से स्टेडियम को 35 दिनों में ही तैयार कर रहे हैं। स्टेडियम का मैदान और पिच पूरी तरह से तैयार है। लेकिन अभी स्टेडियम के तमाम गैलरी प्रेस बॉक्स आदि को तैयार किया जा रहा है जो समय से पहले पूरे हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी