अदालत अवमानना मामले में गोलबंद हुए सूबे के वकील

वकीलों के आंदोलन को लेकर अदालत अवमानना का ेकेस दायर होने की घटाना में शुक्रवार को ऑल ओडिशा बार एसोसिएशन की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:33 AM (IST)
अदालत अवमानना मामले में गोलबंद हुए सूबे के वकील
अदालत अवमानना मामले में गोलबंद हुए सूबे के वकील

जागरण संवाददाता, कटक : वकीलों के आंदोलन को लेकर अदालत अवमानना का ेकेस दायर होने की घटना में शुक्रवार को आल ओडिशा बार एसोसिएशन की बैठक हुई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन हॉल में हुई इस बैठक में राज्य के कुल 168 बार एसोसिएशन में से 93 एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अदालत में पक्ष रखने का अनुरोध किया।

बैठक में अदालत अवमानना मामला, कोलेजियम व्यवस्था, हाईकोर्ट बेंच स्थापना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अदालत अवमानना मामले में हाईकोर्ट द्वारा 68 बार एसोसिएशन को नोटिस जारी की गई है। इनमें से 37 बार एसोसिएशन ने अदालत में पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से अनुरोध किया है। इसी तरह 13 बार एसोसिएशन ने समर्थन देते हुए अपना वकालतनामा दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महांती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सचिव संजय दास, सह सचिव पद्मलया महापात्र, सोमनाथ सतपथी प्रमुख मौजूद थे।

शनिवार को भी इस मसले को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महांती की अध्यक्षता में चली इस बैठक में तमाम पदाधिकारियों ने एक बार फिर से सभी मुद्दों पर चर्चा की। आगामी 21 अक्टूबर को अदालत अवमानना मामले की सुनवाई होगी। इसमें वरिष्ठ वकील, तमाम बार एसोसिएशन एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से पक्ष रखेंगे। उस दिन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक होगी जिसमें आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी