Odisha: महानदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्‍त हुए ट्रक से 56 लाख का गांजा जब्‍त, चालक फरार

कटक जगतपुर थाना पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रक से 560 किलोग्राम गांजा जब्‍त किया है। इस गांजे की कीमत 56 लाख रुपये बतायी गई है। ट्रक कटक से मंगुली की तरफ जाने वाला है खबर लगने के बाद एक टीम जगतपुर में उस ट्रक का इंतजार कर रही थी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:44 PM (IST)
Odisha: महानदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्‍त हुए ट्रक से 56 लाख का गांजा जब्‍त, चालक फरार
महानदी पुल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रक से 560 किलोग्राम गांजा जब्‍त

कटक, जागरण संवाददाता। कटक जगतपुर थाना पुलिस ने महानदी पुल के ऊपर दुर्घटना का शिकार होने वाले एक ट्रक से 560 किलोग्राम गांजा जब्‍त किया है। इस गांजे का अनुमानिक मूल्य 56 लाख रुपए है। पुलिस पुल के ऊपर पहुंचकर जब तक उस गाड़ी की तलाशी ली तब तक उस ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर पर मौके पर से फरार हो चुके थे। ऐसे में पुलिस ने ट्रक को बरामद कर थाने ले गई और ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से इतनी बड़ी तादाद में गांजा बरामद हुआ है। 

कटक जोन एक के एसीपी अमरेंद्र पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि जगतपुर थाना अधिकारी को गांजा से लदा एक ट्रक के बारे में खबर लगी। वह ट्रक कटक से मंगुली की तरफ जाने वाला है, खबर लगने के बाद एक टीम जगतपुर में उस ट्रक का इंतजार कर रही थी। तभी फिर से थाना अधिकारी को खबर लगी कि महानदी पुल के ऊपर एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। खबर पाते ही पुलिस की टीम वहां पहुंचकर देखने से पता चला कि, वह जिस ट्रक का इंतजार कर रहे थे वह ट्रक पुल के ऊपर दुर्घटना का शिकार हो चुका था।

तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के नीचे एक चेंबर से करीब 2 किलो वजन की पैकेट का गांजा भरा हुआ था और मौके पर से ड्राइवर और हेल्पर फरार थे। ट्रक में मौजूद गुप्त चेंबर को खोला गया तो उसके अंदर से 300 गांजा का पैकेट बरामद किया गया। जिसका वजन था 5 क्विंटल 60 किलोग्राम और उसका अनुमानिक मूल्य 56 लाख रुपए आंकी गया है।

पुलिस इस घटना में एक मामला दर्ज करते हुए अधिक छानबीन जारी रखी है। यह ट्रक किसका है और इसमें पाए जाने वाला गांजा कहां से कहां तक तस्करी किया जा रहा था आदि सवालों को लेकर अधिक जांच पड़ताल में जुटी है जगतपुर थाना पुलिस। 

chat bot
आपका साथी