स्वतंत्रता संग्राम में सारला देवी की भूमिका अहम थी : राज्यपाल

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सारला देवी ने अपने तेजस्वी भाषण व अपनी पुस्तक रचना के ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:43 PM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम में सारला देवी की भूमिका अहम थी : राज्यपाल
स्वतंत्रता संग्राम में सारला देवी की भूमिका अहम थी : राज्यपाल

जासं, कटक : स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सारला देवी ने अपने तेजस्वी भाषण व अपनी पुस्तक रचना के जरिए मुक्ति संग्राम को बढ़ावा दिया था। उनके लिए हर एक ओडिशावासी गर्वित हैं। यह बात राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने बुधवार शाम को सारला देवी स्मृति संसद की ओर से स्वतंत्रता सेनानी लेखिका सारला देवी के नाम से नामित सारला भवन में आयोजित साहित्य समारोह में भाग लेते हुए कही। मां सारला स्मृति संसद के अध्यक्ष इंजीनियर प्रभाकर स्वाईं की अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर ज्ञानपीठ विजेता लेखिका पद्मश्री प्रतिभा राय, ज्ञानपीठ विजेता कवि पद्म विभूषण डॉ. सीताकांत महापात्र प्रमुख शामिल हुए। इस मौके पर समाजसेवक व लेखिका तथा पूर्व सांसद जयंती पटनायक को इस साल के सारला देवी स्मृति सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर राज्यपाल ने सारला देवी रचनावली नामक एक पुस्तक का भी विमोचन किया। अंत में सारला स्मृति संसद के सलाहकार व वकील धरणी धर नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में कई जाने माने लोग व साहित्यकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी