Coronavirus Cuttack Update: कटक में 3 माह बाद 100 के नीचे आया संक्रमण का आंकड़ा

Cuttack Coronavirus News Update ओडिशा के कटक जिले में बुधवार को 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। शहर में तीन महीने के बाद रोजाना पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के नीचे आयी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:52 AM (IST)
Coronavirus Cuttack Update: कटक में 3 माह बाद 100 के नीचे आया संक्रमण का आंकड़ा
बुधवार को कटक शहर से 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

कटक, जागरण संवाददाता। कटक शहर में तीन महीने के बाद रोजाना पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के नीचे आ गयी है। बुधवार को शहर से 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। लेकिन कटक जिले के ग्रामीण इलाकों से 235 कोरोना संक्रमिति मरीज की पहचान हुई है। 

बुधवार को कटक जिले में 320 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी। मंगलवार को यहां आंकड़ा था 230, जबकि गुरुवार को फिर से यहां आंकड़ा बढ़कर 438 में पहुंची है।  बुधवार को पाए जाने वाली 320 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 5523 टेस्ट की गई थी। इसमें से 2733 एंटीजन टेस्ट हुआ था और उसमें से 280 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में पूरे जिले की कोरोना संक्रमित मरीजों की दर का हिसाब किया जाए तो यह अब भी 10 फीसदी के ऊपर है। हालांकि बुधवार को 454 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। ऐसे में दिन-ब-दिन कॉविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या घट रही है। सरकारी कोविड अस्पताल से लेकर सभी निजी कोविड अस्पताल में एक महीना पहले आईसीयू बेड को लेकर जिस तरह से हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे आईसीयू बेड भी खाली होने लगा है। सभी कोविड अस्पताल में साधारण बेड काफी संख्या में खाली पड़ा है।

कटक जिला के एससीबी मेडिकल से लेकर कुल 9 कोविड अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रहा है। बुधवार शाम तक 9 कोविड अस्पताल में 188 बेड में से 119 साधारण बेड खाली पड़ा था। वहीं 941 ऑक्सीजन बेड में से 383 सीट खाली पड़ा है जबकि 363 आईसीयू बेड में से 18 बेड खाली है। ठीक उसी तरह 152 वेंटिलेटर बेड में से 24 बेड इस बीच खाली हो चुका है।

chat bot
आपका साथी