आज समाप्त हो जाएगा वकीलों का आंदोलन

पुलिस एवं वकील विवाद मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वकील पर हमला कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 03:11 PM (IST)
आज समाप्त हो जाएगा वकीलों का आंदोलन
आज समाप्त हो जाएगा वकीलों का आंदोलन

जासं, कटक : पुलिस एवं वकील विवाद मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाई कोर्ट के वकील पर गत दिनो हमला करने वाले पुलिस कर्मचारियों के साथ एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकील अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। ऐसे में सोमवार की शाम खत्म हुई हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि बुधवार दोपहर 1:30 बजे तक वकीलों का कार्यबंद आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिस पर हाईकोर्ट बार संघ ने असंतोष प्रकट किया है। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत नायक ने की। वरिष्ठ वकील सत्यव्रत महांती ने इस आंदोलन पर विस्तार से रोशनी डाली।

दूसरी तरफ इस विवाद को लेकर हाईकोर्ट में दायर दो अलग-अलग मामलों की एक साथ सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस डायरी दाखिल करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है। अभी तक गृह विभाग की ओर से किसी भी तरह का जवाब अदालत में दाखिल नहीं हुआ है। हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केएस जावेरी एवं न्यायाधीश जस्टिस केआर महापात्र को लेकर गठित खंडपीठ ने जांच अधिकारी को तमाम घटना की केस डायरी दाखिल करने को निर्देश दिया है। इस आंदोलन के चलते 29 अगस्त से विभिन्न अदालतों में कार्य एक तरह से ठप है।

chat bot
आपका साथी