तीस प्लाटून सुरक्षा बलों के बीच कटक में मनेगा दशहरा

दुर्गोत्सव शुरू होने के साथ दशहरा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
तीस प्लाटून सुरक्षा बलों के बीच कटक में मनेगा दशहरा
तीस प्लाटून सुरक्षा बलों के बीच कटक में मनेगा दशहरा

जागरण संवाददाता, कटक : दुर्गोत्सव शुरू होने के साथ दशहरा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। संस्कृति व परंपरा की नगरी कटक में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर के विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा की पूजा के लिए जारी तैयारियों के बीच पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए कटक कमिश्नरेट पुलिस और कटक नगर शांति कमेटी की बैठक मंगलवार को महानदी बिहार पूजा पंडाल में आयोजित की गई। बैठक में डीसीपी प्रतीक सिंह, चौद्वार के पूर्व विधायक प्रभात रंजन बिश्वाल, शांति कमेटी और पूजा कमेटी के पदाधिकारी शामिल होकर दुर्गोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए चर्चा की। पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा शांति समिति एंव पूजा कमेटियों की ओर से दिया गया है।

इस मौके पर डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कटक शहर में दशहरे के मौके पर 30 प्लाटून पुलिस फोर्स पूजा पंडालों, गली मोहल्ले, में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एड पोस्ट, कंट्रोल रूम आदि का भी इंतजाम रहेगा। पंडालों में राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत पूजा की जाएगी और अगर किसी पूजा पंडाल की ओर से गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी डीसीपी प्रतीक सिंह ने दी है। इसी तरह शहर के तमाम पूजा समितियों को जोर जबरदस्ती चंदा वसूली ना करने का परामर्श डीसीपी ने दिया है। अगर किसी ने इसके लिए हिमाकत की तो उसे गैरकानूनी ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी, डीसीपी ने स्पष्ट किया है।

chat bot
आपका साथी