अनुगुल में नाबालिग बच्चों संग आग में झुलसी महिला, गंभीर

अनुगुल जिला के सावलभंगा गांव में आग की चपेट में आकर एक महिला व उसके दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:27 PM (IST)
अनुगुल में नाबालिग बच्चों संग आग में झुलसी महिला, गंभीर
अनुगुल में नाबालिग बच्चों संग आग में झुलसी महिला, गंभीर

जासं, भुवनेश्वर : अनुगुल जिला के सावलभंगा गांव में आग की चपेट में आकर एक महिला व उसके दो बेटे बुरी तरह से झुलस गए। गंभीर अवस्था में तीनों को पहले अनुगुल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल, कटक रेफर कर दिया। यहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। लगभग 80 फीसद झुलसी महिला ने चिकित्सक को बताया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की है लेकिन किसने यह प्रयास किया, यह पता नहीं चल सका है। जबकि महिला की सास का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेटा एवं बहू के बीच झगड़ा हुआ था।

घटनाक्रम के अनुसार, सांवलभंगा गांव निवासी वचन बेहरा और नाबालिग बेटे अभिमन्यु बेहरा एवं राहुल बेहेरा रविवार की रात सो रहे थे। रात करीब 10 बजे अचानक आग लग जाने से तीनों बुरी तरह से जल गए। चींख-पुकार सुनकर लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर आग को नियंत्रित करते हुए तीनों को अनुगुल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर कर दिया। पुलिस इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी