रायगड़ा ट्रेन दुर्घटना मामले में दो स्टेशन मास्टर बर्खास्त

ओडिशा के रायगड़ा ट्रेन दुर्घटना के मामले में रेलवे ने कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:07 PM (IST)
रायगड़ा ट्रेन दुर्घटना मामले में दो स्टेशन मास्टर बर्खास्त
रायगड़ा ट्रेन दुर्घटना मामले में दो स्टेशन मास्टर बर्खास्त

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : ओडिशा के रायगड़ा ट्रेन दुर्घटना के मामले में रेलवे ने कार्रवाई करते हुए दो स्टेशन मास्टरों को बर्खास्त कर दिया है। एक तकनीशियन को निलंबित किया गया है। पूर्वतट रेलवे मुख्यालय के अनुसार, बर्खास्त होने वाले स्टेशन मास्टरों का नाम संजय टोप्पो एवं ए केविनर जे प्रकाश है। ईश्वर राव नामक तकनीशियन का निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सिंगापुर रोड स्टेशन के परिचालक से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि 25 जून 2019 को सिगापुर रोड एवं केउटगुड़ा स्टेशन के बीच में समलेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ट्रेन पटरी से उतरने के बाद उसमें आग लग गई थी। ट्रेन जल गई और इसमें तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इसे लेकर उच्चस्तरीय जांच की गई। जांच के बाद रेल विभाग ने यह कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी