गंजाम में हालात नियंत्रण को सरकार ने आठ अधिकारियों को भेजा

ओडिशा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
गंजाम में हालात नियंत्रण को सरकार ने आठ अधिकारियों को भेजा
गंजाम में हालात नियंत्रण को सरकार ने आठ अधिकारियों को भेजा

जासं, भुवनेश्वर : ओडिशा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खासकर प्रदेश के गंजाम जिले में सैकड़ों की संख्या में पाए जा रहे मरीजों को लेकर राज्य सरकार की चिता बढ़ गई है। यही कारण है कि जिले में कोरोना के बिगड़े हालात को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार को सरकार ने दो आइएएस एवं 6 ओएएस अधिकारियों को गंजाम भेजा है। दो आइएएस अधिकारियों में पारुल पटवारी एवं विशाल सिंह हैं। पारुल को छत्रपुर उपखंड में कोरोना संचालन का दायित्व दिया गया है। विशाल सिंह भंजनगर उपखंड में कोरोना संचालन का दायित्व संभालेंगे। इसी तरह 6 ओएएस अधिकारियों को भी गंजाम भेजा गया है जोकि जिला प्रशासन के निर्देश पर काम करेंगे। इन अधिकारियों में ओएएस सुधाकर नायक लोकनाथ दलबेहरा, पद्मनाभ बेहरा, शक्तिकांत राय, चित्तरंजन महांत एवं शुभेंदु कुमार सामल शामिल हैं। गौरतलब है कि शनिवार को गंजाम जिले से सर्वाधिक 216 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2066 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

chat bot
आपका साथी