पीसीसी अध्यक्ष पर हमलेे को लेकर पुलिस डीजी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि दल

पीसीसी के अध्यक्ष श्री निरंजन पटनायक (Niranjan Patnaik) के ऊपर हमले को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:36 PM (IST)
पीसीसी अध्यक्ष पर हमलेे को लेकर पुलिस डीजी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि दल
कांग्रेस का एक प्रतिनिधि दल राज्य पुलिस महानिदेशक से मिला

कटक, जागरण संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक पर केंदुझर जिला आनंदपुर में हुए हमले के प्रतिवाद में सोमवार शाम को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि दल राज्य पुलिस महानिदेशक से मिला। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयदेव जेना, विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति, कांग्रेस नेता मानस चौधरी प्रमुख की अगुवाई में यह प्रतिनिधि दल पुलिस डीजी अभय से बक्सी बाजार में मौजूद पुलिस मुख्यालय में मिला। 

 इस दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधि दल पीसीसी के अध्यक्ष श्री पटनायक के ऊपर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है। अगर पुलिस इस घटना में तमाम दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो  फिर राज्य भर में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने दी है। उनके मुताबिक राज्य में अनुशासन व्यवस्था दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। उसे नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार पुरी तरह से नाकाम है। जिसके चलते राज्य में लगातार कई आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।  

 पीसीसी अध्यक्ष श्री पटनायक के ऊपर हमला करने वाले तमाम हमलावर भारतीय जनता पार्टी के हैं। ओडिशा में बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी की सांठगांठ होने हेतु इस तरह की घटना हो रही है और पुलिस इस दिशा में चुप्पी साध रखी है। यदि हमलावरों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी दिनों में जो स्थिति होगी उसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

chat bot
आपका साथी