स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे विद्यार्थी

राज्य में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे विद्यार्थी
स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे विद्यार्थी

जासं, भुवनेश्वर : राज्य में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है। अनलॉक- 3 में राज्य सरकार की ओर से कुछ मात्रा में प्रतिबंध कम किया गया है मगर शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिबंध जारी है। इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह भी प्रतिबंध के बीच मनाया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों में भी कोरोना प्रतिबंध के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण एवं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र-छात्रा भाग नहीं लेने का निर्णय राज्य विद्यालय एवं जनशिक्षा मंत्रालय की ओर से लिया गया है। जनशिक्षा मंत्री की ओर से कहा गया है कि स्कूलों में तिरंगा फहराते समय केवल प्रधान शिक्षक, उप प्रधान शिक्षक तथा शिक्षक-शिक्षिका ही उपस्थित रहेंगे तथा कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र-छात्रा भाग नहीं लेंगे।

chat bot
आपका साथी