फणि प्रभावित शहरों में सामान्य हो रही स्थिति

राज्य में चक्रवात फणि को गुजरे 19 दिन हो गए लेकिन अबतक ग्रामीण क्षेत्रों मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:36 AM (IST)
फणि प्रभावित शहरों में सामान्य हो रही स्थिति
फणि प्रभावित शहरों में सामान्य हो रही स्थिति

जासं, भुवनेश्वर : राज्य में चक्रवात फणि को गुजरे 19 दिन हो गए, लेकिन अबतक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं बैंकिग सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। पुरी जिला को यदि छोड़ दें तो भुवनेश्वर समेत तमाम शहरों में तूफान के बाद अब स्थिति धीरे धीरे स्वभाविक होने लगी है, मगर ग्रामीण इलाकों में आज भी स्थिति दयनीय है। खासकर बिजली एवं बैंकिंग सेवा कई गावों में अभी तक बहाल नहीं हो पाई है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तथ्य के मुताबिक पुरी पीइडी डिवीजन के अन्तर्गत 56 फीडर में से मात्र 13 फीडर ही कार्यकारी हुआ है। नीमापड़ा इलाके में काम करने वाले एनइडी डिवीजन के अंतर्गत 28 फीडर में से मात्र सात फीडर ही कार्यकारी हो पाए हैं। काकटपुर हो या अस्तरंग अधिकांश ग्रामीण इलाका आज भी अंधेरे में हैं। कटक सीडीडी-1 डिवीजन के सभी उपभोक्ताओं को बिजली सेवा दी जा रही है। सीडीडी-2 के करीबन 69031 उपभोक्ताओं में से आज तक 67270 उपभोक्ता को बिजली सेवा मिल पाई है। कटक सीइडी अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 95599 उपभोक्ताओं में से वर्तमान समय तक 71200 उपभोक्ताओं को बिजली सेवा दे दी गई है। उसी तरह से भुवनेश्वर बीईडी अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीणों को मिलाकर एक लाख नौ हजार 984 उपभोक्ताओं में से आज तक एक लाख आठ हजार 550 उपभोक्ताओं को बिजली सेवा दे दी गई है। जगतसिंहपुर जिला में भी 94 प्रतिशत लोगों को बिजली सेवा मुहैया करा दी गई है। तूफान के बाद मोबाइल व इंटरनेट सेवा भी अधिकांश मात्रा में बहाल कर दी गई है। पुरी शहर में 90 प्रतिशत, खुर्दा में 89 प्रतिशत मोबाइल टावर काम करने लगे हैं। वहीं पुरी जिला में 65 प्रतिशत तथा कटक जिला में 97 प्रतिशत मोबाइल टावर काम कर रहे हैं। पुरी जिला में वर्तमान समय में 46 मेडिकल रिलीफ केंद्र काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी