एक नवंबर से खुलेगा सिमिलिपाल, प्रवेश शुल्क 100 रुपये

एशिया का दूसरा सबसे बडा जैव विविधतापूर्ण जंगल के रूप में परिचित ओडिशा के सिमिलपाल जंगल को 1 नवंबर से खोला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:32 AM (IST)
एक नवंबर से खुलेगा सिमिलिपाल, प्रवेश शुल्क 100 रुपये
एक नवंबर से खुलेगा सिमिलिपाल, प्रवेश शुल्क 100 रुपये

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : एशिया का दूसरा सबसे बडा जैव विविधतापूर्ण जंगल के रूप में परिचित ओडिशा के सिमिलपाल जंगल को 1 नवंबर से खोला जा रहा है। कोरोना संकट काल में पर्यटकों की संख्या पर नियंत्रण रखने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत एक दिन में लुलंग गेट से सर्वाधिक 25 एवं जशीपुर गेट से 35 गाड़ियों को ही अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। प्रवेश के लिए आम दर्शकों को प्रति व्यक्ति 100 रुपये का शुल्क देना होगा। संरक्षित जंगल में पर्यटकों के वाहन खराब होने की स्थिति में उसे जंगल से बाहर लाने के लिए प्रति वाहन 4000 रुपये सिक्योरीटी के तौर पर जमा कराने होंगे। पर्यटकों को जंगल के अंदर नियमों का पूर्णत: अनुपालन करना होगा और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नियमानुसार शाम 5 बजे से पहले पीठाबटा, कालिआअणी, तूलसीवशी चेक गेट पार करना होगा। रात में ठहरने के लिए वन विभाग से अग्रिम अनुमति लेनी होगी। रात्रि यापन के लिए इस साल जामुअणी, कुमारी, रामतीर्थ, गुडगुडिआ जैसे स्थानों पर कुटिया बनाई गई है। संरक्षित जंगल में प्रवेश के लिए पीठाबटा और जशीपुर काउंटर से सुबह 6 से 9 बजे तक प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। जंगल के अंदर प्लास्टिक की थैली, मादक पदार्थ, आमिष द्रव्य ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी