Odisha Coronavirus News: जानी-मानी ओड़िया गायिका तपू मिश्रा का कोरोना से निधन

तपू मिश्रा ने कई ओड़िया फिल्मों में गाने और भजन गाए हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। संभलपुर यूनिवर्सिटी से उन्होंने संगीत में पढ़ाई की थी। ओड़िया के अलावा तपू मिश्रा ने बंगाली हिंदी और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:25 PM (IST)
Odisha Coronavirus News: जानी-मानी ओड़िया गायिका तपू मिश्रा का कोरोना से निधन
ओड़िया गायिका तपू मिश्रा का कोरोना से निधन

भुवनेश्वर, एजेंसी । जानी-मानी ओड़िया गायिका तपू मिश्रा (Tapu Mishra) का निधन हो गया है। कोरोना संबंधी जटिलताओं के चलते उन्हें भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

तपू मिश्रा को एक निजी कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले उनके पिता का कोरोना से निधन हो गया।बीते दो-तीन दिनों से उनकी हालत गंभीर थी। पहले वह होम आइसोलेशन में थीं। ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद परिवार के सदस्य उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

तपू मिश्रा ने कई ओड़िया फिल्मों में गाने और भजन गाए हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। संभलपुर यूनिवर्सिटी से उन्होंने संगीत में पढ़ाई की थी। ओड़िया के अलावा तपू मिश्रा ने बंगाली हिंदी और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए।

अभिनेता सब्यसाची मिश्रा सहित कई दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर तपू मिश्रा को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी