रोटरियन ने रैली निकाल किया लोगों को जागरूक

ओडिशा सरकार ने प्लास्टिक प्रयोग को आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 04:45 PM (IST)
रोटरियन ने रैली निकाल किया लोगों को जागरूक
रोटरियन ने रैली निकाल किया लोगों को जागरूक

जासं, भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने प्लास्टिक प्रयोग को आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से राज्य में पूरी तरह से वैन करने का निर्णय ले चुकी है। ऐसे में प्लास्टिक से प्रदूषित हो रहे वातावरण एवं प्लास्टिक किस प्रकार से हम सबके लिए नुकसान देह है, इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को राजधानी भुवनेश्वर में रूपाली चौक से लेकर श्रीराम मंदिर तक रोटरी क्लब ऑफ भुवनेश्वर की ओर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।

इस रैली को भुवनेश्वर के मेयर अनंत नारायण जेना ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भवानी प्रसाद चौधरी के साथ रोटरी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मेयर अनंत नारायण जेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्लास्टिक से दूषित हो रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने दो अक्टूबर से प्लास्टिक वैन का निर्णय लिया है। ऐसे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। लोगों को जागरूक करके ही सरकार की मुहिम को हम सफल बना सकते हैं और अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। रैली में शामिल सदस्यों ने प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले लेकर बाजार जाने और अभी से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया। रुपाली चौक से लेकर राममंदिर तक मिलने वाले लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा प्लास्टिक से होने वाली हानि को लेकर विभिन्न स्लोगन से लिखी तख्तियां लेकर लोग इस रैली में शामिल हुए और खुद प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं अपने आस-पड़ोस में भी लोगों से प्लास्टिक का व्यवहार बंद कराने का सुझाव दिए।

chat bot
आपका साथी