राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा आरंभ, भुवनेश्वर से जुड़े जिले; 23 वातानुकूलित बस को हरी झंडी

भुवनेश्वर से विभिन्न जिलों के लिए आरामदायक आवागमन के लिए 23 वातानुकूलित बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इन बसों में यात्री ऑन लाइन टिकट बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:22 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:22 AM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा आरंभ, भुवनेश्वर से जुड़े जिले; 23 वातानुकूलित बस को हरी झंडी
राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा आरंभ, भुवनेश्वर से जुड़े जिले; 23 वातानुकूलित बस को हरी झंडी

भुवनेश्वर, जेएनएन। राजधानी भुवनेश्वर से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए आरामदायक आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को 23 वातानुकूलित बस को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रवाना किया। इन बसों का नाम राजधानी एक्सप्रेस रखा गया है। ये बसें भुवनेश्वर से फुलवाड़ी, भुवनेश्वर से राउरकेला, भुवनेश्वर से भवानीपाटना, भुवनेश्वर से भंज नगर, भुवनेश्वर से राजगांगपुर, भुवनेश्वर से राज खरियार, भुवनेश्वर से गोरूमहिसाणी, भुवनेश्वर से बुर्ला होते हुए आवागमन करेंगी। 

इसके अलावा चार वाल्वो बस सेवा का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। ये बसें अंतरराज्यीय यात्री परिवहन के लिए भुवनेश्वर से कोलकाता एवं पारादीप से विजयवाड़ा तक यात्रा करेंगी। इन बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित व्यवस्था रहने के साथ नि:शुल्क इंटरनेट सेवा, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, वेकिल ट्र्रैकिंग जैसी व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध है। इन बसों में यात्री ऑन लाइन टिकट बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। वर्तमान समय में राज्य सड़क परिवहन निगम की 429 बस 30 जिलों में यात्रियों की सेवा के लिए नियोजित की गई हैं एवं इसके अलावा 43 बस अंतरराज्यीय सड़कों पर आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्य के शहरों तक सफर पूरा कर रही हैं।

इन सबके बीच ओडिशा राज्य परिवहन निगम पांच नए बस स्टैंड निर्माण कार्य को भी हाथ में लिया है। इसके तहत जयपुर, बलांगीर, अनुगुल, बामरा एवं ओड़गां में नया बस स्टैण्ड निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 25 बस स्टैंड का पुनरुद्धार कार्य भी राज्य परिवहन निगम ने हाथ में लिया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में ब्लाक स्तर पर 50 बस स्टैंड निर्माण करने का कार्यक्रम है।

chat bot
आपका साथी