बीएड कॉलेज में दाखिला बंद को लेकर प्रदर्शन

कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में दाखिले को लेकर सरकार की विज्ञप्ति का विरोध होना शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:08 AM (IST)
बीएड कॉलेज में दाखिला बंद को लेकर प्रदर्शन
बीएड कॉलेज में दाखिला बंद को लेकर प्रदर्शन

जासं, भुवनेश्वर : कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में दाखिले को लेकर सरकार की विज्ञप्ति का विरोध होना शुरू हो गया है। सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर केवल 5 बीएड कॉलेज में 350 सीट के लिए प्रवेश परीक्षा कराने का एलान किया है। जबकि राज्य में 15 बीएड कॉलेज की मान्यता रद कर दी गई हैं। सरकार का तर्क है कि एनसीटीई ने इन कॉलेजों में आधारभूत सुविधा की कमी अध्यापन के लिए अध्यापकों की कमी का कारण दर्शाते हुए इन कॉलेजों की मान्यता वापस ले ली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मांग उठाई है कि इन बीएड कॉलेजों में पूर्व वर्षों की तरह ही दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जानी चाहिए। परिषद का कहना है कि राज्य के हजारों बच्चे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, आसाम जाकर बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। राज्य सरकार से मांग की है कि इन 15 बीएड कॉलेजों सरकार अपने नियंत्रण में लेकर विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए। परिषद ने बीएड कॉलेज के अध्यापकों एवं कर्मचारियों के नियुक्ति पर भी ध्यान देने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी