प्लस-2 विज्ञान में छात्राओं से छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) की तरफ से 2020 प्लस-2 विज्ञान परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:20 AM (IST)
प्लस-2 विज्ञान में छात्राओं से छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
प्लस-2 विज्ञान में छात्राओं से छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) की तरफ से 2020 प्लस-2 विज्ञान परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। कुल 97377 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें से 68 हजार 374 छात्र-छात्रा (70.21 फीसद) पास हुए हैं। पिछले साल पास दर 72 फीसद थी।

प्लस-2 विज्ञान परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए राज्य विद्यालय एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि प्रथम श्रेणी में 26 फीसद अर्थात 25,339 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं। 2019 में 20, 806 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी में पास हुए थे। 137 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 24121 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि पिछले साल 23904 छात्र-छात्रा द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे। वहीं, तृतीय श्रेणी में 18268 (19 फीसद) छात्र-छात्रा पास हुए हैं। पास करने वाले विद्यार्थियों में से 38301 छात्र हैं जबकि 30073 छात्राएं हैं। राज्य के 15 स्कूल में एक भी छात्र-छात्रा पास नहीं हुए हैं। इन सभी स्कूल या जूनियर कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की जानकारी मंत्री ने दी है। मंत्री ने कहा है कि सभी परीक्षा केंद्र के सभी कक्ष में इस बार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, जिससे इस बार पास दर कुछ कम हुई है।

प्रदेश में नयागड़ जिले में पास दर इस बार सर्वाधिक 86.51 फीसद है जबकि झारसुगुड़ा जिले में सबसे कम 40.71 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। अगस्त तीसरे सप्ताह में वाणिज्य एवं चौथे सप्ताह में कला परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। इस साल कोरोना के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में देरी हुई है। इससे परीक्षा परिणाम भी देरी से प्रकाशित किया गया है। 574 नंबर के साथ सुदीप सुदर्शन रणा स्टेट टॉपर

राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) की तरफ से बुधवार को प्रकाशित प्लस-2 परीक्षा परिणाम में जूपिटर साइंस उच्च माध्यमिक स्कूल, भुवनेश्वर के सुदीप सुदर्शन रणा ने सर्वाधिक 574 नंबर प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदर उच्च माध्यमिक स्कूल के सार्थक रंजन राउत, तृतीय टांगी के टेट्रोहेडेन उच्च माध्यमिक स्कूल के शुभजीत साहू एवं चौथा स्थान भुवनेश्वर बक्सी जगबन्धु विद्याधर उच्च माध्यमिक स्कूल के निमाई विश्ररंजन बेहरा ने हासिल किया है। इसी तरह पांचवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की इप्सिता महापात्र, छठें स्थान पर रेमुणा झाड़ेश्वर साइंस उच्च माध्यमिक स्कूल के अभिरूप माइती, सातवें स्थान पर मलिकाणपुर सुलग्ना उच्च माध्यमिक स्कूल के विजय कुमार पाणिग्राही, 8वें स्थान पर अद्यंत उच्च माध्यमिक स्कूल के सुब्रत चंद्र नाहा, नवें स्थान पर संबलपुर विकास उच्च माध्यमिक स्कूल की छविराणी राणा एवं दसवां स्थान सुदोपड़ा के युवोदय उच्च माध्यमिक स्कूल के ज्योतिराज प्रधान ने हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी