सर्वाधीक समय तक जिवित रहने वाली 'सुप्रिया' ने ली अंतिम सास

संसू भुवनेश्वर नंदनकानन प्राणी उद्यान में सर्वाधिक समय तक जिवित रहने वाली शेरनी सुप्रिया की मौ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
सर्वाधीक समय तक जिवित रहने वाली 'सुप्रिया' ने ली अंतिम सास
सर्वाधीक समय तक जिवित रहने वाली 'सुप्रिया' ने ली अंतिम सास

संसू, भुवनेश्वर : नंदनकानन प्राणी उद्यान में सर्वाधिक समय तक जिवित रहने वाली शेरनी सुप्रिया की मौत ने अनेक चाहने वालों को निराशा से भर दिया है। सामान्य ततौर पर शेर 14 से 18 साल तक की आयु तक ही जिवित रह पाते हैं। वहीं, 26 साल तक जीवित रहकर रिकार्ड बनाने वाली शेरनी सुप्रिया केवल पर्यटक ही नहीं अपितु कर्मचारियों की भी प्रियपात्र बन गई थी। वह अपने कारनामों के लिए भी काफी चर्चित रह चुकी है। एक बार तो अपने पिंजरे से गायब हो गई और बड़ी मुश्किल से दो दिन बाद उसे ट्राकुलाईज कर दोबारा पिंजरे में लाया गया।। सुप्रिया तब भी चर्चा में रही जब एक युवक को वह घसीट कर तो ले गई मगर उसे जान से नहीं मारा। जब सुप्रिया ने एनक्लोजर में कूदे युवक की जान बख्श दी तो उसे सभी प्यार करने लगे। उसे नंदनकानन की नायिका तक कहा जाने लगा था। पिछले कुछ दिन से सुप्रिया बीमार चल रही थी। उसके सारे दांत गिर गए थे जिससे उसे खाने-पीने में तकलीफ हो रही थी। उसे पिछले 4 दिन से सलाइन दिया जा रहा था। शेरनी सुप्रिया का जन्म 15 मई 1994 को नंदनकानन में ही हुआ था।

chat bot
आपका साथी