ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 303 नए मामले, चार की गई जान

राज्य सूचना ए​वं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में 262 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 131 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। प्रदेश के 26 जिले एवं स्टेट पुल से ये संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 01:55 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 01:55 PM (IST)
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 303 नए मामले, चार की गई जान
प्रदेश में आज चार जिले से नहीं मिले हैं एक भी संक्रमित मरीज

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 303 नए मामले सामने आने के साथ ही 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख 28 हजार 504 हो गई है जबिक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1861 हो गई है।

राज्य सूचना ए​वं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीजों में 262 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 131 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। प्रदेश के 26 जिले एवं स्टेट पुल से ये संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 31 मरीज खुर्दा जिले से सामने आए हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 16, बालेश्वर जिले से 16, बरगड़ जिले से 9, भद्रक जिले से 4, बलांगीर जिले से 18, बौद्ध जिले से 1, कटक जिले से 16, देवगड़ जिले से 2, ढेंकानाल जिले से 2, गजपति जिले से 1, गंजाम जिले से 4, जगतसिंहपुर जिले से 5, जाजपुर जिले से 16, झारसुगुड़ा जिले से 5, केन्द्रापड़ा जिले से 31, केन्दुझर जिले से 23, कोरापुट जिले से 1, मयूरभंज जिले से 17, नवरंगपुर जिले से 6, नयागड़ जिले से 6, नुआपड़ा जिले से 11, पुरी जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 22, सोनपुर जिले से 1 तथा सुन्दरगड़ जिले से 30 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा स्टेट पुल में आज 7 मरीज संक्रमित हुए हैं। चार जिले से आज एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं। इन चार जिलों में कंधमाल, मालकानगिरी, रायगड़ा एवं कालाहांडी जिला शामिल है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन चार लोगों की मौत हुई है, उसमें एक महिला भी शामिल हैं। यह महिला कालाहांडी जिले से हैं, जिनकी उम्र 45 साल है। उसी तरह से भुवनेश्वर से एक 35 वर्षीय युवक की आज कोरोना से मौत हो गई है। युवक को पहले और कोई बीमारी नहीं थी। सुन्दरगड़ जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ दिया है तो वहीं नुआपड़ा जिले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1861 हो गई है।

गौरतलब है कि 303 नए मरीज के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 28 हजार 504 हो गई है। हालांकि इसमें से 3 लाख 23 हजार 749 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबिक 1861 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। उसी तरह से प्रदेश में 2841 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी