Odisha: अनाथ बच्चों को भरण पोषण के लिए 2500 रुपये मासिक भत्ता देगी ओडिशा सरकार

Odisha नवीन पटनायक ने फादर्स डे पर आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत असहाय अनाथ बच्चों के लिए मासिक 2500 रुपये भत्ता देने की घोषणा की है। माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों को मासिक 2500 रुपये भत्ता मिलेगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST)
Odisha: अनाथ बच्चों को भरण पोषण के लिए 2500 रुपये मासिक भत्ता देगी ओडिशा सरकार
अनाथ बच्चों को भरण पोषण के लिए 2500 रुपये मासिक भत्ता देगी ओडिशा सरकार। फाइल फोटो

जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को फादर्स डे पर आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत असहाय, अनाथ बच्चों के लिए मासिक 2500 रुपये भत्ता देने की घोषणा की है। माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों को मासिक 2500 रुपये भत्ता मिलेगा। यह भत्ता ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक सरकार देगी। एक अप्रैल 2020 या इसके बाद अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इन बच्चों की शिक्षा दीक्षा, भरण पोषण के लिए राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है। इन बच्चों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी। इन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना मे लाभ मिलेगा। इसी तरह से राष्ट्रीय या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में भी इन बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन बच्चों को आदर्श व केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने के लिए मदद की जाएगी। शिक्षा अधिकार कानून के तहत जिलाधीश मदद करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए ग्रीन पैसेज योजना में इनकी मदद की जाएगी। इन बच्चों का दायित्व लेने वाले को आवास दिया जाएगा। बीजू शिशु सुरक्षा योजना तथा जेजेएफ से इन्हें सहायता दी जाएगी। एक भी असहाय बच्चे इस योजना से वंचित ना होने पाए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर बल दिया है।

इधर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3577 नए मामले सामने आने के साथ ही 40 लोगों की मौत हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 2039 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 1538 स्थानीय लोग संक्रमित हुए। 40 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। खुर्दा से 571 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कटक जिले से 407, जाजपुर जिले से 337, पुरी जिले से 237 लोग संक्रमित हुए। अनुगुल जिले से 127, बालेश्वर जिले से 205,बरगड़ जिले से 51, भद्रक जिले से 186, बलांगीर जिले से 36, बौद्ध जिले से 59, देवगड़ जिले से 12, ढेंकानाल जिले से 96, गजपति जिले से 29, गंजाम जिले से 27, जगतसिंहपुर जिले से 103, झारसुगुड़ा जिले से 13, कालाहांडी जिले से 41, कंधमाल जिले जिले से 41, केन्द्रापड़ा ले से 141, केन्दुझर जिले से 61, कोरापुट जिले से 59, मालकानगिरी जिले से 86, मयूरभंज जिले से 187, नवरंगपुर जिले से 57, नयागड़ जिले से 114, नुआपड़ा जिले से 19, रायगड़ा जिले से 88, संबलपुर जिले से 31, सोनपुर जिले से 29, सुंदरगढ़ जिले से 43 तथा स्टेट पुल में 84 लोग संक्रमित हुए।

chat bot
आपका साथी