ओडिशा सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर कम किया VAT, लागू हुई नई दर

Petrol Diesel Price ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर नई कीमतें लागू कर दी । पहले पेट्रोल पर 28 प्रतिशत एवं डीजल के ऊपर 24 प्रतिशत वैट राज्य सरकार ले रही थी। अब पेट्रोल 3 रुपया 4 पैसा एवं डीजल 2 रुपये 86 पैसा कम हो गया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 01:14 PM (IST)
ओडिशा सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर कम किया VAT, लागू हुई नई दर
भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 80 पैसा एवं डीजल प्रति लीटर 91 रुपया 63 पैसा

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के ऊपर से वैट कम किए जाने के बाद प्रदेश में आज से नई कीमत लागू हो गई है। सरकार की तरफ से इस संबंध में विधिवत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वैट किए जाने की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के ऊपर से 4 प्रतिशत वैट कम कर दिया है। इससे पहले पेट्रोल के ऊपर 28 प्रतिशत एवं डीजल के ऊपर 24 प्रतिशत वैट राज्य सरकार ले रही थी। संशोधित वैट के अनुसार पेट्रोल प्रति लीटर 3 रुपया 4 पैसा एवं डीजल प्रति लीटर 2 रुपये 86 पैसा कम हो गया है। इसके हिसाब से आज राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत लीटर पीछे 101 रुपये 80 पैसा एवं डीजल लीटर पीछे 91 रुपया 63 पैसा हो गयी है। हालांकि अभी भी ओडिशा प्रदेश के मालकानगिरी जिले में अभी भी पेट्रोल प्रति लीटर 107 रुपये 55 पैसा एवं डीजल 97 रुपये 17 पैसे में मिल रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल से 5 रुपया एवं डीजल से 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी को कम किया था। दोनों राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा शुल्क कम करने के बाद पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम हुए हैं।

उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाठ ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि भुवनेश्वर में पहले पेट्रोल की कीमत 111 रुपया 3 पैसा तथा डीजल की कीमत 107 रुपए 38 पैसे थी। केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 104 रुपए 88 पैसा तथा डीजल की कीमत 94 रुपए 51 पैसा हुई थी। अब राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत वैट कम किए जाने के बाद राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत लीटर पीछे 101 रुपये 80 पैसा एवं डीजल लीटर पीछे 91 रुपया 63 पैसा हो गयी है।

chat bot
आपका साथी