Odisha Coronavirus Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 462 नए मामले, 70 बच्‍चे भी हुए संक्रमित; पांच की मौत

Odisha Coronavirus News Updateओडिशा में कोरोना संक्रमण के 462 नए मामले सामने आये हैं और पांच संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। संक्रमितों में 18 वर्ष से कम आयु के 70 बच्‍चे भी शामिल हैं। खुर्दा से सर्वाधिक 201 मरीज सामने आये हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:37 AM (IST)
Odisha Coronavirus Update: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 462 नए मामले, 70 बच्‍चे भी हुए संक्रमित; पांच की मौत
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 462 नए मामले

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के आज 462 नए मामले सामने आने के साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमित मरीजों में 70 बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। 462 नए मामले में से 268 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 194 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। खुर्दा जिले से आज भी सर्वाधिक 201 नए मामलों की पहचान हुई है।

जानकारी के मुताबिक अनुगुल जिले से 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने हैं जबकि बालेश्वर जिले से 11, बरगड़ जिले से 4, भद्र जिले से 16, बलांगीर जिले से 2, कटक जिले से 30, देवगड़ जिले से 1, ढेंकानाल जिले से 2, गजपति जिले से 2, गंजाम जिले से 2, जगतसिंहपुर जिले से 31, जाजपुर जिले से 28, झारसुगुड़ा जिले से 4, कालाहांडी जिले से 2, कंधमाल जिले से 1, केन्द्रापड़ा जिले से 10, केन्दुझर जिले से 1, मयूरभंज जिले से 13, नयागड़ जिले से 5, नुआपड़ा जिले से 1, पुरी जिले से 13, रायगड़ा जिले से 4, सम्बलपुर जिले से 12, सोनपुर जिले से 1, सुन्दऱगड़ जिले से 16 एवं स्टेटपुल में 43 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना से 5 लोगों की मौत

प्रदेश में आज कोरोना से 5 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8146 तक पहुंच गई है। इन पांच लोगों में अनुगुल जिले से 1, बालेश्वर जिले से 1, कटक जिले से 1, खुर्दा जिले से 1, पुरी जिले से 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 21 हजार 216 तक पहुंच गई है। इसमें से 10 लाख 7 हजार 666 लोग स्वस्थ हुए हैं। 5 हजार 351 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पांच मृत्यु के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8146 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी