Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना की लम्बी छलांग, रिकार्ड 8386 नए मामले, 10 की मौत

Odisha Coronavirus News Update अब तक कुल 9997140 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 428515 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से अब तक कुल 371200 लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना से अब तक कुल 2017 लोगों की मौत हो गई है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 11:23 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 11:29 AM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में कोरोना की लम्बी छलांग, रिकार्ड 8386 नए मामले, 10 की मौत
ओडिशा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुल पॉजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्रों से 4781 तथा स्थानीय संक्रमण के 3605 मामले शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, अनुगुल जिले में 347, बालेश्वर जिले में 202, बरगढ़ जिले में 257, भद्रक जिले में 67, बलांगीर जिले में 358, बौद्ध जिले में 83, कटक जिले में 496, देवगड़ जिले में 61, ढेंकानाल जिले में 21, गजपति जिले में 96, गंजाम जिले में 209, जगतसिंहपुर जिले में 129, जाजपुर जिले में 270, झारसुगुड़ा जिले में 433, कलाहांडी जिले में 126, कंधमाल जिले में 53, केंद्रापड़ा जिले में 49, केंदुझर जिले में 175, खुर्दा जिले में 1840, कोरापुट जिले में 69, मालकानगिरि जिले में 24, मयूरभंज जिले में 289, नवरंगपुर जिले में 388, नयागढ़ जिले में 122, नुआपड़ा जिले में 233, पुरी जिले में 259, रायगड़ा जिले में 75, संबलपुर जिले में 307, सोनपुर जिले में 67, सुंदरगड़ जिले में 933, स्टेटपुल में 348 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण आज 10 रोगियों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2017 हो चुकी है। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी है। जानकारी के अनुसार सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत पुरी और रायगड़ा जिले में हुई है। इसके अलावा चार रोगियों की मौत बौद्ध, गंजाम, खुर्दा और सुंदरगढ़ जिले में हुई है। इन रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है।

जानकारी के अनुसार, बौद्ध जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। गंजाम जिले में एक 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। खुर्दा जिले में 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। पुरी जिले में एक 80 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। इसके साथ ही एक 55 वर्षीय महिला की भी की मौत हुई है। इसी जिले का एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। रायगढ़ जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। जिले में एक अन्य 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। एक 57 साल के पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था। सुंदरगड़ जिले में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

गौरतलब है कि अब तक कुल 9997140 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 428515 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से अब तक कुल 371200 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 2017 लोगों की मौत हो गई है। 55245 कुल सक्रिय मामले हैं। 

chat bot
आपका साथी