Odisha Coronavirus News Updat: कोरोना संकट- ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामला 81 हजार के ऊपर पहुंचा राज्य में स्थिति गम्भीर

Odisha Coronavirus News Updat सुन्दरगड़ जिले से सर्वाधिक 2073 खुर्दा जिले से 1828 नए संक्रमित मामले। खुर्दा एवं सुन्दरगड़ जिले से सर्वाधिक चार-चार मरीजों की हुई है मौत। ओडिशा में अब कोरोना संक्रमण के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होने लगा है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:54 PM (IST)
Odisha Coronavirus News Updat: कोरोना संकट- ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामला 81 हजार के ऊपर पहुंचा राज्य में स्थिति गम्भीर
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 12 हजार 238 नए मामले, 19 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में अब कोरोना संक्रमण के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होने लगा है। कुछ दिन पहले राज्य में दैनिक संक्रमण 10 हजार को पार किया था मगर आज तो प्रदेश में रिकार्ड 12 हजार 238 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही रिकार्ड 19 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हजार 950 तक पहुंच गई है और प्रदेश में आज के 19 लोगों को मिलकार मृतकों की संख्या बढ़कर 2140 हो गई है।

राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सुंदरगड़ जिले में आज सर्वाधिक 2073 नए मामले सामने आए हैं जबकि खुर्दा जिले में 1828 तथा कटक जिले में 916 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले में 480, बालेश्वर जिले में 437, बरगड़ जिले में 475, भद्रक जिले में 381, बलांगीर जिले में 260, बौद्ध जिले में 128, देवगड़ जिले में 60, ढेंकानाल जिले में 142, गजपति जिले में 91, गंजाम जिले में 312, जगतसिंहपुर जिले में 168, जाजपुर जिले में 318, झारसुगुड़ा जिले में 306, कालाहांडी जिले में 580, कंधमाल जिले में 69, केंद्रापड़ा जिले में 192, केंदुझर जिले में 179, कोरापुट जिले में 130, मालकानगिरि जिले में 60, मयूरभंज जिले में 257, नवरंगपुर जिले में 282, नयागड़ जिले में 194, नुआपाड़ा जिले में 290, पुरी जिले में 369, रायगड़ा जिले में 201, संबलपुर जिले में 544, सोनपुर जिले में 159, स्टेट पुल में 357 नए कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2140 तक पहुंच गई है। आज जिन 19 लोगों की मौत हुई है उसमें 9 महिला हैं जबकि 10 पुरुष हैं। मृतकों में खुर्दा जिले से 4 तथा सुन्दरगड़ जिले से 4, गंजाम जिले से 2, पुरी जिले से 2 लोग शामिल हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 1, बलांगीर जिले से 1, कटक जिले से 1, देवगड़ जिले से 1, गजपति जिले से 1, झारसुगुड़ा जिले से 1, कालाहांडी जिले से 1 संक्रमित मरीज की जान गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक अब तक कुल 10418217 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया है। इसमें से अब तक कुल 512400 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसमें से अब तक कुल 423257 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उसी तरह से प्रदेश में अब तक कोरोना से 2,140 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हजार 950 हो गई है। 

chat bot
आपका साथी